Adani Enterprises FPO:

Adani Enterprises: प्राइस बैंड का हुआ एलान, 27 जनवरी को खुलेगा अडानी इंटरप्राइजेज का FPO

Adani Enterprises FPO: अडानी समूह का मल्टीबैगर स्टॉक अडानी इंटरप्राइजेज का फॉलोऑन ऑफर 27 जनवरी 2023 को खुलेगा और निवेशक 31 जनवरी तक एफपीओ में आवेदन कर सकेंगे। अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises FPO) भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा एफपीओ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी एफपीओ के जरिए 20,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है। रिटेल निवेशकों को डिस्काउंट पर शेयर्स जारी किए जायेंगे। माना जा रहा है रिटेल निवेशकों को 10 फीसदी प्रति शेयर डिस्काउंट पर शेयर ऑफर किया जाएगा।
प्राइस बैंड का एलान

अडानी इंटरप्राइजेज ने एफपीओ (Adani Enterprises FPO) के प्राइस बैंड की भी घोषणा कर दी है. कंपनी ने 3112 से 3276 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है। लोअर बैंड पर शेयर पर 13.5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि रिटले निवेशकों को 64 रुपये का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा। एंकर निवेशक अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) में 25 जनवरी 2023 को आवेदन कर सकेंगे। कंपनी पार्टली पेड बेसिस (Partly Paid Basis) पर शेयर्स जारी करेगी। जिन रिटेल निवेशकों को अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ (Adani Enterprises FPO) में शेयर अलॉट होंगे उनसे कंपनी दो या तीन किस्तों में रकम देने को कह सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में भी ऐसा ही हुआ था। एफपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
एफपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम में 4170 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। साथ ही बाकी रकम को कंपनी अपने विस्तार योजना पर खर्च करेगी। अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी घट जाएगी। सितंबर 2022 के डाटा के मुताबिक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.63 फीसदी थी. एलआईसी के पास 4.03 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा नोमुरा सिंगापुर, APMS इंवेस्टमेंट फंड, Elara India Opportunities Fund के पास 1 से 2 फीसदी के करीब कंपनी में हिस्सेदारी है। अडानी इंटरप्राइजेज के फॉलोऑन ऑफर में बड़े विदेशी निवेशक निवेश करने की तैयारी में है जिसमें संयुक्त अरब अमीरात की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी के अलावा अबु धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी, कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी भी शामिल है।

इस खबर के सामने आने के बाद बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर पर दबाव देखा जा रहा है। शेयर 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 3596 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि हाल के वर्षों में अडानी इंटरपप्राइजेज बाजार के सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है जिसने 16 गुना तक रिटर्न निवेशकों को दिया है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1