china and pakistan

पाकिस्तान पर चीन से दोस्ती तोड़ने का दबाव बना रहा अमेरिका-इमरान

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री Imran Khan चीन को एक बार फिर से खुश करने में लग गए हैं. चीन की सत्‍तारूढ़ कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के 100 साल पूरे होने पर इमरान खान ने दावा किया कि अमेरिका और अन्‍य पश्चिमी देश चीन के साथ दोस्‍ती को कम करने के लिए Pakistan पर दबाव डालते हैं। हालांकि, Imran Khan ने अपने बयान में भारत का नाम नहीं लिया। लेकिन, उन्होंने भारत की ओर इशारा करते हुए कहा कि Pakistan का जब भी पड़ोसी देश के साथ संघर्ष होता है, चीन हमेशा हमारे साथ खड़ा होता है।

सीजीटीएन चैनल से बातचीत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan ने ये बातें कही। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका और अन्‍य पश्चिमी देशों का यह रवैया बहुत अनुचित है। इतने दबाव के बाद भी पाकिस्‍तान चीन के साथ अपने संबंधों को न तो कम करेगा और न ही इसमें बदलाव करेगा।’ Imran Khan ने कहा, ‘इसकी वजह यह है कि दोनों देशों के संबंध काफी गहराई तक जुड़े हुए हैं। Pakistan का चीन के साथ हमेशा से ही विशेष संबंध रहा है।’

इमरान खान ने कहा कि क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बीच में एक ‘अजीब प्रतिस्‍पर्द्धा’ चल रही है। उन्‍होंने कहा, ‘आप देखिए अमेरिका चीन को लेकर चिंतित है। जिस तरह से अमेरिका और चीन एक-दूसरे को देखते हैं, उससे समस्‍या पैदा होती है। क्‍योंकि अमेरिका एक क्षेत्रीय गठबंधन बना रहा है जिसे क्‍वॉड कहा जा रहा है। इसमें अमेरिका और भारत समेत कई देश शामिल हैं।’

भारत के खिलाफ अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर Pakistan के साथ मिलकर साजिश रचने वाले चीन को Imran Khan ने अपना सच्‍चा दोस्त बताया। Imran Khan ने कहा, ‘हम क्‍यों किसी का पक्ष लें? हमारा प्रत्‍येक के साथ अच्‍छा संबंध होना चाहिए।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1