SATENDER JAIN THREATENS JAIL OFFICERS

‘एक बार जेल से बाहर निकलूं सबको देख लूंगा,’ मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जेल अधिकारियों को धमकी

तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विवादित मंत्री सत्येंद्र जैन फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर गंभीर आरोप लगा है. जेल के अधिकारियों ने जेल के डायरेक्टर जनरल को रिपोर्ट में कहा है कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें ‘परिणाम भुगतने’ की धमकी दी है. जेल अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल के एडीशनल इंस्पेक्टर जनरल, जेल नं-7 के सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और कानून अधिकारी ने आरोप लगाया है कि जैन ने उन्हें गाली दी और धमकी दी कि ‘जेल से बाहर निकलकर उन्हें देख लेंगे.’

खबर के मुताबिक, मंत्री जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल के मई महीने से ही जेल में हैं. इसके अलावा पिछले साल उन्होंन उस वक्त सुर्खियां बटोरी थीं, जब बीजेपी नेताओं ने उनका जेल में मसाज कराते वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जयदेव और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट 8 दिसंबर को दाखिल की गई. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल के नियम तोड़े और 30 नवंबर को जेल अधिकारियों को धमकी दी.

मंत्री को कारण बताओ नोटिस
इस घटना के बाद जैन को कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैन ने अधिकारियों से कहा, ‘मुझे पता है यह सब मोटे कानून अधिकारी ने करवाया है. मैं जेल से बाहर निकलने के बाद इस जेल से सीसीटीवी फूटेज मांगूंगा और जेल-नंबर 7 के सुपरिंटेंडेंट राजेश चौधरी को बाहर निकलने के बाद देख लूंगा और इसे नौकरी करना सिखा दूंगा.’

अधिकारी ने जताई यह आशंका
रिपोर्ट के मुताबिक, 25 नवंबर को केस से जुड़े मामले को लेकर चौधरी ने जैन को चैंबर में बुलाया था. इस दौरान जेन ने कहा, ये सारा मामला राजनीतिक है और जब भी मैं बाहर निकलूंगा जिन भी सरकारी अधिकारियों ने मेरे खिलाफ कुछ किया है उन सब को देख लूंगा. चाहे वह रिटायर क्यों न हो गए हों. अपनी शिकायत में चौधरी ने दावा किया, पहले उन्हें लगा कि मंत्री ने यह सब फ्रस्ट्रेशन में कहा है, लेकिन उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर बाकी अधिकारियों भी धमकी दी. चौधरी ने आशंका जताई कि जैन जब भी जेल से बाहर निकलेंगे वह उनके और बाकी अधिकारियों के खिलाफ जरूर एक्शन लेंगे.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1