RIWA AIRCRASH

Madhya Pradesh:रीवा के मंदिर में गुंबद से टकराकर प्लेन हुआ क्रैश, पायलट की हुई मौत

Plane Crash in Rewa, Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में शुक्रवार तड़के एक विमान क्रैश हो गया जिसमें एक पायलट की मौत हो गई है। विमान मंदिर से गुंबद से टकरा गया जिसके बाद एक पायलट की मौत हो गई जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में स्थित उमरी गांव मंदिर में हुई। घायल ट्रेनी पायलट को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सीनियर पायलट की मौत
खबर के मुताबिक, घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई। पाल्टन एवीएसएन एकेडमी का ट्रेनी विमान पहले एक आम के पेड़ से टकराया और बाद में मंदिर के गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया। सीनियर पायलट को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने बचाव और राहत का कार्य चलाया। रीवा एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि एकेडमी के कर्मचारियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था। फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1