AAP के यूपी प्रभारी संजय सिंह को लग रहा है डर! कहा- BJP दोबारा आ गई तो…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के दंगल में आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह (Sanjay Singh) भी कूद पड़े हैं. संजय सिंह मंगलवार को मेरठ में डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के लिए पहुंचे. संजय सिंह ने कहा कि उन्हें नेताओं के बयान से डर लग रहा है. संजय सिंह ने बीजेपी (BJP) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘एक मनहूस पार्टी ने पिछली बार भी श्मशान कब्रिस्तान किया था और कोरोना की महामारी में लोगों की जान चली गई. अब इन मनहूसों ने आज फिर कब्रिस्तान श्मशान शुरू कर दिया है, तो इनसे तो डर लग रहा है कि दोबारा आ गए तो फिर महामारी आ जाएगी.

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा, ‘हिंदुस्तान में इनसे बचने की ज़रूरत है.’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है और चुनाव में घिसा पिटा पुराना रिकॉर्ड बजा रहे हैं. संजय सिंह ने कहा, ‘आजकल पार्टियों में कम्पटीशन चल रहा है कि किसकी पार्टी में कितने गुंडे, कितने माफिया, कितने चोर, कितने उचक्के हैं.’

संजय सिंह कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने अच्छे उम्मीदवार, अच्छे मुद्दे दिए हैं. अब आम आदमी पार्टी का भविष्य जनता तय करेगी. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को इस बार तय करना है कि क्या हम लोग फिर उसी सड़ी गली राजनीति में फंसे रहेंगे. संजय ने कहा कि हम लोग चर्चा करते हैं कि कितने डॉक्टर कितने इंजीनियर कितने पूर्व आईएएस और कितने पढ़े लिखे लोग हैं.

वहीं जंयत चौधरी को लेकर संजय सिंह का कहना है कि सबको अपने मुद्दे रखने का हक़ है. सपा-बसपा को लेकर संजय ने कहा कि सारे प्रत्याशी सामने हैं. अगर हमारे उम्मीदवार अच्छे हैं तो जनता हमें वोट करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1