राशन कार्ड पर मोदी सरकार ने बदला नियम,करोड़ों लोगों को मिलेगी राहत

खाद्य मंत्रालय ने राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। मोदी सरकार के इस फैसले से Coronavirus महामारी के बीच करोड़ों लोगों को फायदा होगा। केंद्र सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है, जब सुनने में आ रहा था कि आधार से नहीं जुड़े राशन कार्ड रद हो जाएंगे। दरअसल, सरकार के बार-बार कहने के बावजूद अब तक करोड़ों राशन कार्ड धारक हैं, जो आधार से लिंक नहीं हो सके हैं।

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को राशन कार्ड को आधार संख्या से जोड़ने की जिम्मेदारी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की सात फरवरी 2017 की अधिसूचना के आधार पर दी गई है। इस अधिसूचना को समय-समय पर संशोधित किया जाता रहा है। अब इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 तक कर दिया गया है। इसका अर्थ यह है कि अब राशन कार्ड और आधार को जोड़ने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।’


दरअसल, Coronavirus संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में Lockdown किया गया है, जिसकी वजह से सभी कामकाज ठप्‍प हो गए हैं। ऐसे में सरकार कई छूट दे रही है, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। खाद्य मंत्रालय के मुताबिक, जब तक मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश नहीं जारी करता, तब तक किसी भी सही लाभार्थी को उसके हिस्से का राशन देने से मना नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी का राशन कार्ड आधार संख्या नहीं जुड़े होने के कारण रद नहीं किया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार के मुताबिक, देश में 80 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थी हैं।


गौरतलब है कि Lockdown के बावजूद भारत में Coronavirus के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 3604 कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इसमें 46,008 सक्रिय मामले और 22454 ठीक हुए लोग भी शामिल हैं। अब तक 2,293 लोगों की मौत Coronavirus संक्रमण के कारण हो चुकी है। वहीं, बीते 24 घंटों में Coronavirus के संक्रमण से देशभर में 87 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में Lockdown-4 की मांग कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री कर चुके हैं। अगर Lockdown नहीं भी बढ़ाया जाता है, तब भी लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा घरों में रहने की सलाह जरूर दी जाएगी। ऐसे में राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की अवधि को बढ़ाकर लोगों को Coronavirus संक्रमण से दूर रखने की ओर एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1