पति ने मेट्रो के आगे कूदकर दी जान, शाम को पत्नी ने बेटी संग की आत्महत्या

नोएडा निवासी और दिल्ली की एक कंपनी में जनरल मैनेजर ने शुक्रवार सुबह दिल्ली में जेएनयू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। इसकी सूचना मिलने पर सदमे में आई 31 वर्षीय महिला शुक्रवार शाम अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि पति की मौत के बाद से महिला तनाव में थी। इसके चलते ही उसने यह कदम उठाया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्होंने दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर अचानक मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय पुलिस ने भरत जे को दिल्ली के ही राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर भरत जे के भाई और उनकी पत्नी राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे थे। पति द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर सुनकर शिवरंजनी तनाव में चली गईं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल से लौटने के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे महिला ने अपने फ्लैट में पांच 5 वर्षीय बेटी जयश्रीता के साथ छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। महिला गृहणी थी और उनकी बेटी जयश्रीत केजी की छात्रा थी, जबकि छोटा भाई कार्तिक जे दिल्ली के साकेत में पायलट कोर्स में एडमिशन के लिए कोचिंग कर रहा है।

प्रारंभिक जांच में मृतक के परिवार में तनाव के किसी कारण का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1