Gorakhpur

दो बच्चों के पिता ने करवाया जेंडर चेंज, पत्नी को 2 साल तक नहीं लगी भनक, खुला राज तो ये बोली….

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो बच्चों के एक पिता ने गुपचुप तरीके से अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और महिला बन गया. विवाह के सात साल बाद जब पत्नी को इस बात की भनक लगी, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने आव देखा ना ताव, सीधे न्याय मांगने कोर्ट पहुंच गई. पत्नी ने इसे अपने साथ धोखा बताया है. पति से हर्जाने और न्याय की गुहार लगाई है.

मामला बांसगांव क्षेत्र का है. पीड़ित पत्नी के अनुसार, उसकी शादी को सात साल हो चुके हैं और उनकी दो बेटियां भी हैं. पत्नी का आरोप है कि उसका पति दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में ऊंचे पद पर कार्यरत है, करीब दो साल पहले उसने दिल्ली जाकर अपना लिंग परिवर्तन करा लिया था, लेकिन इस बड़े फैसले की जानकारी परिवार को नहीं दी. हाल ही में जब पत्नी के हाथ मेडिकल दस्तावेज लगे, तब जाकर इस सनसनीखेज सच्चाई का खुलासा हुआ.

न्यायालय में दाखिल अपनी अर्जी में पत्नी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि शादी के बाद से ही पति का व्यवहार असामान्य था। वह अक्सर मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. आरोप है कि पति खुद तो अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाता था. साथ पत्नी को भी इसके लिए मजबूर करता था. पीड़ित पत्नी का दावा है कि पिछले वर्ष पति ने उसे बेरहमी से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर दर-दर भटक रही है.

भरण-पोषण और हर्जाने की मांग

सच्चाई सामने आने के बाद पत्नी ने कोर्ट में भरण-पोषण और हर्जाने की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर से पति ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है. पति के पक्ष से भी न्यायालय में अर्जी दाखिल की गई है. फिलहाल, कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलें सुन रहा है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

पत्नी को सताई भविष्य की चिंता

पीड़िता का कहना है कि पति के इस कदम ने न केवल उसका वैवाहिक जीवन बर्बाद कर दिया है, बल्कि उसकी दोनों मासूम बेटियों का भविष्य भी अधर में लटक गया है. वह अब कानूनी लड़ाई के जरिए अपने और अपने बच्चों के लिए हक की मांग कर रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1