पटना में 9 तब्लीगियों के पकड़े जाने से मची सनसनी,लौटकर दे रहे थे मरकज का संदेश

राजधानी में बुधवार की रात दिल्ली में तब्लीगी मरकज में हुई जमात में शामिल होकर लौटे मोकामा में छिपे नौ तब्लीगियों के मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ने सभी को मेडिकल जांच के बाद quarantine सेंटर भेज दिया। पुलिस ने पहले मोहल्ले वालों की सूचना पर छह को मोकामा थाने के फारसी मोहल्ले से पकड़ा। इनसे पूछताछ के बाद अन्य तीन को हाथीदह के दरियापुर मोहल्ले से पकड़ा गया। सभी अपने घरों में छिपे हुए थे। गुरुवार की सुबह सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। नौ तब्लीगियों को मोकामा से पटना लाया जा रहा है। यहां उनका कोरोना टेस्ट होगा। इन सभी की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस भी इनसे पूछताछ कर सकती है। 

Patna SSP ने बताया कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।पकड़े गए लोगों में मो. एजाज, मो. मासूम, मो. अली, मो. परवेज, मो. अकरम, मो. मुश्ताक, मो. शाहरुख, मो. असहद और मो. अरमान हैं। पुलिस को पूछताछ में सभी ने बताया कि सभी नौ लोग पिछले दिनों निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में जमात में शामिल हुए थे। लॉकडाउन के पूर्व ही दिल्ली से लौटे हैं। इस दौरान बिहटा में रहकर मरकज का संदेश पहुंचाने के लिए मस्जिदों में सभाएं भी कीं। ये जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में सनसनी मच गई है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये नौ तब्लीगी फरवरी में ही मोकामा से निकले थे। ये दिल्ली गए और कुछ दिन बिहटा में भी रहे। एक अप्रैल को सभी मोकामा लौटे और घरों में छिप गए। अब इनकी मेडिकल जांच कराने के बाद अन्य साथियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। 

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1