Uttar Pradesh Elections

UP Assembly Elections:7वें चरण के लिए बीजेपी ने झोंकी ताकत, पीएम मोदी वाराणसी में करेंगे रोड शो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections) में सातवें चरण के मतदान से पहले बीजेपी (BJP) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 4 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुचेंगे। इस दौरान वे 5 फरवरी तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं, पीएम मोदी (PM Modi)की बुधवार को सोनभद्र में रैली है। साथ ही वह गुरुवार को चंदौली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान पीएम मोदी रैली और रोड शो करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी प्रवास के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे। यहां पर विधिवत रूप से भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी का रोड शो बनारस कैंट, बनारस उत्तर और बनारस दक्षिण सहित तीनों विधानसभा सीटों से गुज़रेगा। प्रचार के आखिरी दिन यानी पांच मार्च को पीएम मोदी (PM Modi) की राजातालाब में रैली होगी। बीजेपी के लिए पूर्णांचल और खास तौर पर वाराणसी की सीटें की अहमियत काफी है. वाराणसी में रोड शो और कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है।


9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना है
प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से बीजेपी (BJP)वाराणसी में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। साल 2017 में वाराणसी जिले के 8 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा (BJP) विजयी रही थी। जबकि दो सीट उसके सहयोगी पार्टियों के खाते में गए थे। ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) के गढ़ में इतिहास दोहराने का दबाव बीजेपी पर है। 7 मार्च को उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण का चुनाव है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1