IDBI Bank ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के 61 पदों पर निकाली भर्ती

आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स के 61 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया आज से शुरू कर दी है। आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2019 है। इन पदों पर ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।
पद का नाम
ग्रेड DGM (ग्रेड D) – 2
AGM (ग्रेड C) – 5
मैनेजर (ग्रेड B) – 54
योग्‍यता
एग्रीकल्‍चर ऑफिसर: ICAR से मान्‍यता प्राप्‍त एग्रीकल्‍चरल यूनिवर्सिटी से न्‍यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ एग्रीकल्‍चर/हॉर्ट‍िकल्‍चर/वेटेरिनरी साइंस/फीशरीज/डेयरी टेक्‍नोलॉजी एंड एनिमल हस्‍बेंडरी में ग्रेजुएशन किया हो.

फैकल्‍टी-बीहेवियर साइंस: उम्मीदवार साइकोलॉजी या बीहेवियर साइंस में पोस्‍ट ग्रेजुएट या एचआरएम में एमबीए हो.
फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट (फ्रॉड अनालिस्‍ट), फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट इंवेस्‍टीगेटर (चेकर) : उम्मीदवार कॉमर्स में न्‍यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए.
ट्रांजेक्‍शन मॉनिटर टीम-हेड: सर्ट‍िफाइड फ्रॉड एग्‍जामिनर (CFE) के साथ ग्रेजुएट या CA/ MBA

उम्र सीमा
एग्रीकल्‍चर ऑफिसर, फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट – फ्रॉड अनालिस्‍ट: 25 से 35 वर्ष
फैकल्‍टी – बीहेवियरल साइंसेज, ट्रांजेक्‍शन मॉनिटर टीम – हेड: 35 से 45 वर्ष
फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट – इंवेस्‍टीगेटर (चेकर): 28 से 40 साल

ऐसे करें आवेदन
योग्‍य उम्‍मीदवार आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1