6 करोड़ लोगों को मिलेगा दिवाली का तोहफा, सभी के खातों में आएंगे पैसे….

दिवाली का त्योहार आते ही सभी कर्मचारियों को तोहफा और बोनस मिलने का इंतजार रहता है। इसी तरह इस बार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने 6 करोड़ से ज्यादा खाताधारकों को दिवाली का तोहफा देने वाला है। ईपीएफओ अपने सभी सब्सक्राइबर्स को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड (इएफपी) पर 8.65 फीसदी की दर से ब्याज देगा। यह ब्याज ईपीएफओ के 6 करोड़ खाताधारकों के खाते में डाले जाएंगे। ऐसे में अगर अब आप भी अपने खाते के पैसों को चेक करना चाहते हैं तो आप EPFO पासबुक चेक करने या अपने खाते के पैसे को जानने के लिए मिस कॉल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, ऑनलाइन या एसएमएस से भी पीएफ बैलेंस के बारे जान सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक ईपीएफओ 2017-18 के लिए मंजूर ब्याज दर 8.55 फीसदी के हिसाब से ईपीएफ निकासी दावों को भी खत्म कर रहे हैं। श्रम मंत्रालय ने 2018-19 के लिए EPF पर 8.65 फीसदी की ब्याज दर को अधिसूचित कर दिया है। यह 2017-18 की तुलना में 0।10 फीसदी अधिक है। श्रम मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले के बाद छह करोड़ अंशधारकों के खातों में 2018-19 के लिए 8.65 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से 54,000 करोड़ रुपये डाले जाएंगे।

इस तरह करें बैलेंस का पता

अपने पीएफ बैलेंस का पता ईपीएफओ की ऐप के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद यूएएन नंबर और पासवर्ड डालें। जैसे ही आप पासवर्ड डालेंगे आपको अपने अकाउंट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1