कोरोना से जुडी 5 गुड और 5 बैड न्यूज

भारत में Coronavirus संक्रमण के मामले बढ़कर 25 हजार के करीब पहुँच चुके हैं। इनमें से 5 हजार से ज्यादा ठीक भी हो चुके हैं जबकि 775 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कुछ ऐसे संकेत भी मिल रहे हैं जो काफी अच्छे और उत्साह बढ़ाने वाले हैं। दूसरी तरफ कुछ संकेत चिंता भी बढ़ा रहे हैं। एक नजर डालते हैं भारत में Coronavirus को लेकर 5 अच्छी और 5 चिंता बढ़ाने वाली खबरों पर।

1- मई से गिरने लगेगा कोरोना का ग्राफ
अगले महीने से देश में Coronavirus के मामलों कमी की शुरुआत हो सकती है। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए बने टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने उम्मीद जताई है कि 30 अप्रैल के बाद देश में कोरोना संक्रमण में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने अब तक के आंकड़ों के विश्लेषण के जरिए भविष्य के लिए प्रोजेक्शन ग्राफ पेश कर बताया कि 30 अप्रैल तक देश में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर होगा और उसके बाद इसमें गिरावट का दौर शुरू होगा।

2- दक्षिण के राज्यों में कम हो रहा कोरोना का कहर
पिछले एक महीने की तुलना करें तो दक्षिण के राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी धीमी हुई है। तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के उदाहरण से समझते हैं। 24 मार्च को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के रोजाना बढ़ने की औसतन रफ्तार 47.2% थी जो 23 अप्रैल को घटकर 4.1% हो गई। इसी तरह कर्नाटक में 24 मार्च को संक्रमण दर 18.9 और केरल में 20.3 थी जो 23 अप्रैल को घटकर क्रमशः 3.4 और 1.8% रह गई है।

3- 80 जिलों में 14 दिनों से एक भी केस नहीं
देश में अब ऐसे जिलों की संख्या 80 हो गई है, जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है। यह खबर निश्चित तौर पर बहुत राहत देने वाली है। नए मामले ज्यादातर Hotspots में ही आ रहे हैं।

4- 11 राज्यों में संक्रमितों की संख्या में 50% कमी
Lockdown, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), साफ-सफाई, लोगों में जागरूकता ने 11 राज्यों में कोरोना वायरस की कमर तोड़ दी है। इन 11 राज्यों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 50 फीसदी तक या उससे भी कम हो चुकी है। गोवा, अरुणाचल और मणिपुर अब कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। केरल में 450 मरीजों में से 331 ठीक हो चुके हैं। त्रिपुरा के 2 मरीजों में से एक ठीक हो चुका है। लद्दाख में 20 में से 14 ठीक हो चुके हैं तो उत्तराखंड में 48 में से 25 यानी आधे से अधिक ठीक हो चुके हैं।

5- 10 दिनों में दोगुनी से ज्यादा हुई टेस्टिंग
भारत में अब Coronavirus के टेस्ट की रफ्तार भी काफी तेज हो चुकी है। देश में 23 अप्रैल तक 5,41,789 टेस्ट हो चुके थे। टेस्टिंग को बढ़ाना इसलिए भी जरूरी है कि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि देश में 80% तक ऐसे केस आ सकते हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं है। 13 अप्रैल तक देश में प्रति 10 लाख आबादी पर 177 टेस्ट हो रहे थे जो 10 दिन बाद 23 अप्रैल तक दोगुने से ज्यादा बढ़कर 362 पहुंच गए।

Coronavirus को रोकने के लिए देश भर में पिछले एक महीने से Lockdown चल रहा है। इस बीच, गृह मंत्रालय ने देश के लाखों दुकानदारों को खुशखबरी दे दी। मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर शनिवार सुबह से सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रजिस्‍टर्ड दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। हालांकि शॉपिंग मॉल्‍स और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स अभी नहीं खुलेंगे। यह छूट केवल उन्‍हीं दुकानों को है जो नगर निगमों और नगरपालिकाओं के क्षेत्राधिकार में नहीं आते हैं। गृह मंत्रालय ने इस आदेश के साथ यह भी साफ़ कर दिया की ये छुट कोरोना हॉटस्पॉट्स में नहीं है।

अब बात करते हैं 5 उन खबरों की जो चिंता बढ़ा रही हैं

1- भारत में संक्रमण दर सबसे ज्यादा
Lockdown को एक महीने हो चुके हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि भारत में संक्रमण की दर अभी सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मुकाबले ज्यादा है। भारत की तुलना अगर एक लाख से ज्यादा केस वाले 5 देशों से करें तो तस्वीर चिंता बढ़ाने वाली है। 24 मार्च को अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी में प्रति दिन केस बढ़ने की दर भारत से ज्यादा थी। तब भारत में यह दर 21.4% थी। अब 23 अप्रैल तक भारत की यह दर घटकर भले ही 8.1% हो गई लेकिन अब सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में यह दर 4% से भी नीचे पहुंच चुकी है।

2- अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नै ने बढ़ाई चिंता
अहमदाबाद , सूरत, हैदराबाद और चेन्नै में नए उभरते हॉटस्पॉट में हालत बेहद गंभीर और चिंताजनक हैं। इन शहरों की स्थिति का आंकलन करने और Lockdown नियमों को सही से पालन हो रहा है या नहीं इसका पता लगाने के लिए अंतर मंत्रालयों (IMCT) की 4 केंद्रीय टीमें गठित करके यहां भेजी जा रही हैं। अहमदाबाद में तो अब 4 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो मई के आखिर तक सिर्फ वहीं पर 8 लाख से ज्यादा मामले हो सकते हैं।

3- रफ्तार कम हुई लेकिन अब भी ज्यादा
एक महीने के Lockdown के बावजूद भारत में कोरोना वायरसCoronavirus के संक्रमण की रफ्तार 8.1% है। यह Lockdown से पहले के मुकाबले तो कम है लेकिन अब भी बहुत ज्यादा है। अगर संक्रमण की रफ्तार यही रही तो अगले एक हफ्ते में कुल केस 40000 पहुंच जाएंगे।

4- मई तक 2 लाख से ज्यादा हो जाएंगे केस
अगर Coronavirus के बढ़ने की दर यही रही यानी 8 प्रतिशत रही तो मई तक कुल देश 2,32,216 हो जाएंगे। अगर 10% की दर से वायरस फैला तो मई के आखिर तक देश में 4,02,680 केस हो जाएंगे।

5- केसों की बढ़ती संख्या
गुरुवार को देश में 1,755 नए केस सामने आए थे जो किसी एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था। हालांकि, एक दिन बाद शुक्रवार को 1,433 नए मामले सामने आए। दूसरी तरफ शुक्रवार को देश में CORONA से 54 मौतें हुईं जो संभवतः किसी एक दिन में मौतों का अबतक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1