जम्मू के पठानकोट के थाना राजवाग के गांव कोटचुन्नु गांव निबासी दो भाई राणाप्रताप व हरदीप कुमार पुत्र मोहनलाल व पठानकोट के ही थाना नरोट के गांव फतेहपुर निबासी अभिषेक कुमार पुत्र रूपलाल व यूपी सन्तकवीर नगर के थाना खलीलाबाद के गांव मेनुद्दीनपुर के इरफान पुत्र फैजुल्ला जसोदा में फूलचन्द्र गुप्ता के मकान में 4 दिन से रह रहे थे इसकी सूचना पड़ोसियों ने सोमवार की दोपहर जसोदा चौकी को दी चौकी प्रभारी अमित पोरवाल ने चारों युवकों को चौकी पर ला कर पूछ तांछ शुरू कर दी यूबको ने बताया कि वह कोचिंग करने आये है कोचिंग कहा व किसके पास करने आये यह पूछने पर वह युवक किसी का नाम नही बता सके पठान कोट वाले तीनों युवक अमृतसर से बंगलौर फ्लाइट से बंगलोर से लखनऊ फ्लाइट से व लखनऊ से बस द्वारा जसोदा आये थे चौकी प्रभारी ने बताया कि युवकों के कमरे से कोई संदिग्ध बस्तु नही मिली है पूछ तांछ में सन्तुष्ट न होने पर चोकी प्रभारी ने चारों यूबको को कोतवाली भेज दिया है।
