Gurugram News

गुरुग्राम में बिल्डर के ऑफिस पर 30 राउंड फायरिंग,पुलिस को चुनौती देते हुए इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

Gurugram Firing: गुरुग्राम के सेक्टर 45 में गुरुवार (18 सितंबर) रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एमएनआर (MNR) बिल्डर के ऑफिस पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. करीब साढ़े 9 बजे हुई इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी. 4 से 5 हथियारबंद बदमाश गेट के ऊपर से कूदकर अंदर दाखिल हुए और अंधाधुंध गोलियां चला दीं. गनीमत यह रही कि ऑफिस में मौजूद कर्मचारी इस हमले में बाल-बाल बच गए.

दीपक नांदल ने ली जिम्मेदारी
इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर खुद ली है. वायरल पोस्ट में नांदल ने दावा किया कि यह हमला उसके इशारे पर कराया गया. उसने साफ लिखा कि इस फायरिंग के पीछे वजह पैसे की लेन-देन है.

नांदल का कहना है कि रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार ने साल 2019 से उसके पैसे देने हैं. आरोप है कि नितिन तलवार पैसा चुकाने की बजाय अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड भाग गया था.

सोशल मीडिया पर सीधी धमकी
दीपक नांदल ने अपनी पोस्ट में न सिर्फ इस वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी, बल्कि बाकायदा चेतावनी भी दी. उसने कहा कि जिसके भी उसके पैसे बकाया हैं, वे जल्द से जल्द हिसाब चुकता कर दें. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. नांदल का यह सीधा संदेश वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी गैंग की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है. मौके पर क्राइम टीम और थाने की पुलिस पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1