चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 259 हो गये है, जबकि 11,791 इस संक्रमण की चपेट में हैं। वहीँ, चीन ने कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद विदेशों में फंसे हुबेई प्रांत के 199 निवासियों को चार्टर विमानों के जरिए विदेशों से वापस बुला लिया।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने कहा, “इकतीस जनवरी की मध्यरात्रि तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को 31 प्रांतों से 11,791 लोगों में कोरोनावायरस पाये जाने की सूचना मिली है, जिसमें से 1,795 लोगों की हालत नाजुक है। इस संक्रमण से 259 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 243 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।” इसके अलावा 17,988 से अधिक लोगों में कोरोनावायरस होने का संदेह है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस के 2,100 के नये मामले सामने आये हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस का पहला मामला गत वर्ष दिसंबर के आखिर में चीन के वुहान में सामने आया था। मौजूदा समय में चीन सहित कई देशों में फैल चुका है।
वहीँ, चीन ने कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद विदेशों में फंसे हुबेई प्रांत के 199 निवासियों को चार्टर विमानों के जरिये विदेशों से वापस बुला लिया। जियामेन एयरलाइंस एक विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तथा एक विमान मलेशिया के कोटा किनाबालू से वुहान के टियांहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रमश: रात 8:53 बजे और रात 10:32 बजे पहुंचे। यह यात्रियों पर निर्भर था कि वे वापस आना चाहते हैं या नहीं। इन यात्रियों से मलेशिया से यात्रा कर रहे गाओ हुइलिन नाम का यात्री भी शामिल था, जिसकी वुहान के लिए 27 जनवरी उड़ान कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गयी थी। गाओ ने बताया कि उन्हें घर लाने वाले विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों के तापमान की जांच करने और संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षा एहतियात के कदम उठाये गये। उन्होंने कहा, “मैं अपने देश का आभारी हूं ,जो किसी को अकेला नहीं छोड़ता।”