आज आपका दिन मंगलमय हो…

मेष- आज के दिन आपके कर्मक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है। यदि आप टीम को लीड करते हैं तो उनसे ताल-मेल बना कर चलें विवाद होने की आशंका है। व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। सेहत में डीहाड्रेशन की समस्या रहने वाली है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना उपयुक्त रहेगा।

वृष- आज के दिन धन का अधिक व्यय आपको परेशानियों में डाल सकता है, इसलिए सोच-समझ कर ही धन खर्च करें। कर्मक्षेत्र की बात करें तो वेतन को लेकर आप थोड़े चिंतित नजर आएंगें। व्यापारियों के व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन हो सकता है साथ ही एक बात का ध्यान रहें कि जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा न करें अन्यथा आपको आत्मिक घात पहुंच सकता है।

मिथुन- आज के दिन अचानक कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए। ऑफिस की ओर से कार्यों में विलम्ब होने पर कठोर कार्यवाही हो सकती है, सचेत रहें। कारोबार से जुड़े लोगों को लाभ मिलने की संभावनाएं बनी हुई है। जीवनसाथी आपके प्रति काफी पजेसिव रहेंगें साथ ही अपने दिल की बात आपसे साझा भी कर सकते हैं।

कर्क- आज के दिन बॉस आपके कार्य करने की गुणवत्ता की प्रसन्नसा करेंगें। करियर में उन्नति के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ रहने वाला है साथ ही बड़े क्लाइंट व ग्राहक आपकी बातों से इंप्रेस होंगे, वहीं दूसरी ओर व्यापार में चुनौतियाँ बढ़ सकती है।

सिंह- आज के दिन कर्मक्षेत्र में अपनी बातों को लेकर मजबूती से खड़े रहना लाभकारी रहेगा। वहीं आईटी और मीडिया से जुड़े लोगों के लिए दिन शुभ रहने वाला है। व्यापार में मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों को मुनाफ़ा मिलेगा साथ ही सम्पर्कों का अच्छा लाभ उठा पाने में सक्षम रहेंगे।

कन्या- आज के दिन ऑफिशियल कार्यों में संघर्ष की स्थिति बनी रहेगी, कार्यों को पूर्ण करने में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। व्यापारियों को धन निवेश करने से बचना होगा, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है। विद्यार्थियों को अपना समय ज्ञानार्जन में बिताना उचित रहेगा। सेहत में बदलते मौसम के कारण सर्दी-खांसी और कफ जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

तुला- आज के दिन जिन लोग का पार्टनर-शिप में कारोबार है वह व्यापार को बढ़ाने के लिए नए क्लाइंटों से ऑनलाइन मीटिंग कर सकते हैं। स्वास्थ्य काफी अच्छा रहने वाला है साथ ही उत्तम भोजन का आनंद उठायेंगे। परिवार के लोगों का व्यवहार अच्छा रहेगा, वहीं परिवार का कोई व्यक्ति लॉकडाउन के चलते दूसरे शहर में फंस गया हो तो उसका हालचाल लेते रहें।

वृश्चिक- आज के दिन विश्व में फैली इस महामारी के दौरान आपको सामाजिक दायित्वों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना है, अपनी क्षमतानुसार जरुरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। व्यापार में आर्थिक स्थिति को लेकर तनाव हो सकता है। घर के लोगों के साथ मधुर सम्बन्ध बनाए रखना होगा।

धनु- आज के दिन ऑफिशियल कार्यों को लेकर शुभ समाचार प्राप्त होने से आप प्रसन्न रहेंगे। व्यापारी वर्ग ग्राहकों से बातों को नापतौल कर बोले, नहीं तो लोग आपकी साफ-सुथरी छवि का दुरुपयोग कर सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो ध्यान और योग से रोगों से लड़ने की क्षमता मिलेगी।

मकर- आज के दिन कर्मक्षेत्र की बात करें तो कोई बड़ा साहसिक निर्णय लेने के लिये समय उत्तम नहीं है। व्यापार में लोग विश्वासघात कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में बाधा आयेगी।

कुम्भ- आज के दिन मानसिक तौर पर मजबूत रहेंगे साथ ही स्थितियाँ पूरी तरह से आपके पक्ष में रहने वाली है। सरकार के नियमों का पालन करना होगा। अन्यथा आर्थिक दंड भुगतना पड़ेगा। हेल्थ की बात करें तो मुंह में छालों को लेकर परेशान होना पड़ सकता है।

मीन- आज का दिन विश्व में फैली विषाक्तता से बचते हुए, अनावश्यक घर से बाहर निकलना और लोगों से मिलने से बचना होगा। कर्मक्षेत्र में स्थिति चिंताजनक हो सकती है, लेकिन आप मुश्किल कार्यों को भी आसानी से पूरा कर लेने में सफल रहेंगे। व्यापारी वर्ग अपने क़रीबी लोगों से सलाह लेकर ही कोई नया कार्य करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1