मेष राशि – Mesh Rashi 23 September 2021, Aries Horoscope 23 September 2021
Mesh Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. नए काम शुरू होंगे और सोचे हुए काम भी पूरे होंगे. काम भी पूरे हो सकते हैं. संपत्ति के कामकाज पर ध्यान देंगे. आपका पराक्रम बढ़ सकता है. सौदेबाजी में बहुत अच्छी सफलता भी मिलने के योग हैं. आपका दिन परिवार, निजी जीवन और पैसों के मामले में ही बीत सकता है. जरूरी कामों की योजना बन सकती है. अपनी जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. पार्टनर के लिए समय निकालें. सेहत के मामले में सावधानी जरूर रखें.
Mesh 23 September 2021 Love Rashifal, आज आपका लव पार्टनर कोई खास जानकारी दे सकता है. प्रेमिका के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जा सकते हैं. कार्यस्थल के किसी साथी से ही विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
वृषभ राशि / वृष राशि – Vrishabha Rashi 23 September 2021, Taurus Horoscope 23 September 2021
Vrishabha Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आज भागीदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण आप बेचैन और अनिश्चित हो सकते है. आर्थिक पक्ष अस्थिर हो सकता है. व्यापारी वर्ग को सार्वजनिक समर्थन हासिल करने के लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता हैं. आपके आलोचक और शत्रु आपके लिए समस्याएं पैदा करेंगे, वह आप पर हावी हो सकते हैं. किन्तु आप कूटनीति के प्रयोग से उन्हें चुप करा सकते हैं. आपका दैनिक कार्यक्रम व्यस्त रहेगा. नौकरीपेशा जातक पूर्व में अपने द्वारा किये गए शुभ कृत्यों के लिए आज मान्यता प्राप्त करेंगे व अपने संपर्कों को भी बढ़ा पाएंगे.
Vrishabha 23 September 2021 Love Rashifal, आज आप अपने जीवनसाथी को कुछ बताते-बताते रूक जाएंगे. साथी पर विश्वास रखें. कार्य अधिक होने के कारण आप प्रेमी से बात नहीं कर पाएंगे. पति-पत्नी में नौकरी या काम की अधिकता के कारण झगड़ा हो सकता हैं.
मिथुन राशि – Mithun Rashi 23 September 2021, Gemini Horoscope 23 September 2021
Mithun Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आज अचल संपत्ति में लाभ के योग आपकी राशि में दिखाई देते हैं. आज का दिन प्यार मामलों के मामले में बहुत खास होगा. भाई-बहनों के साथ तर्क आपको काफी उदास कर सकता है और आप असहाय महसूस कर सकते हैं. परिवार में किसी को सुधारने का जिम्मा आप खुद उठा सकते हैं. रिश्तों के बीच आपसी समझ बढ़ाने के लिये भी दिन अच्छा है. आपको किसी प्रॉपर्टी से मुनाफा हो सकता है. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं.
Mithun 23 September 2021 Love Rashifal, रोमांस फीका पड़ सकता है. प्रेमिका से कहासुनी हो सकती है. वैवाहिक जीवन सुखद बीतेगा. प्रेमी से अपनी दिल की बात कह सकते हैं. पारिवारिक मसले में पत्नी का सुझाव मानना अच्छा रहेगा.
कर्क राशि – Kark Rashi 23 September 2021, Cancer Horoscope 23 September 2021
Kark Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है.परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा. कोई नया ऑफर भी मिल सकता है. सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे.रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी. आप आगे भीबढ़ेंगे. महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है. समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी.
Kark 23 September 2021 Love Rashifal, प्रेमी को धन का लाभ होगा. आज प्रेम संबंधो को मधुर बनाने का दिन है. आपकी वाणी से आज फूल झड़ेंगे. प्यार की बातों से प्रेमी को खुश करें. संतान का भी योग बन रहा. संतान सुख भी प्राप्त कर सकते हैं.
सिंह राशि – Singh Rashi 23 September 2021, Leo Horoscope 23 September 2021
Singh Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, यह आपके लिए बाधाओं और मुश्किल से निपटने के लिए एक कठिन समय है. आज कार्यस्थल पर दूसरों की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाने से बचें. अपने लक्ष्यों को प्राथमिकताओं दें. दूसरों से उपहार प्राप्त करने का यह अच्छा समय है. लंबे समय से लंबित अदालती मामले आपके पक्ष में सुलझेंगे. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें मौका मिलेगा. पारिवारिक एवं सामाजिक संदर्भ में आप किसी भी गलती के लिए सवालों के घेरे में आएंगे. छात्रों को विवरणों पर अधिक ध्यान देना होगा. बच्चे जीवन में अच्छा करेंगे और अच्छी प्रगति दिखाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
Singh 23 September 2021 Love Rashifal, लव लाइफ की शुरुआत कर सकते हैं. लंबे समय से जिस साथी की प्रतीक्षा थी उससे मुलाक़ात हो सकती है. दाम्पत्य जीवन में आपसी प्यार बना रहेगा. पत्नी को मनचाहा गिफ्ट दे सकते हैं.
कन्या राशि – Kanya Rashi 23 September 2021, Virgo Horoscope 23 September 2021
Kanya Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. प्रेमियों के मध्य कुछ मनमुटाव हो सकता है. आप नया वाहन खरीद सकते हैं. खर्च की मात्रा बढ़ने से आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है. इष्टदेव की आराधना करें. शारीरिक परिश्रम की अधिकता रहेगी. आज पारिवारिक समस्याओं को लेकर भी आप परेशान हो सकते हैं लेकिन ध्यान रखें किसी भी परेशानी का हल करने में सक्षम हैं.
Kanya 23 September 2021 Love Rashifal, आज आप रोमांस और ऊर्जा से भरें रहेंगे. प्रेमी के साथ प्रेम संबंधो को आगे बढ़ाने की सोचेंगे.आप शांत रहकर कुछ समय प्रेमी के साथ बिताएं. आज आपको पुरानी संपत्ति से भी फायदा हो सकता है.
तुला राशि – Tula Rashi 23 September 2021, Libra Horoscope 23 September 2021
Tula Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, दिन आपके लिए अच्छा है. आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं. कामकाज में भी आपका मन लगेगा.आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं. आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें. अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे. जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी. दिन आपके लिए अच्छा है. पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
Tula 23 September 2021 Love Rashifal, आज आप सोशल मीडिया के माध्यम से जीवनसाथी की तलाश पूरी कर सकते हैं. जीवनसाथी को शारीरिक पीड़ा हो सकती है. अचानक पति की सेहत बिगड़ सकती है. प्रेमिका से बातचीत में सतर्कता बरतें.
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 23 September 2021, Scorpio Horoscope 23 September 2021
Vrishchik Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आप सभी गतिविधियों में चमकेंगे और आज भाग्य आपका साथ देगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए कोई विशेष कार्य सफलता प्रदान कर सकता हैं. विदेशी संपर्क वाले लोगों को कुछ अचानक लाभ मिलेगा और यात्रा भी हो सकती है. आय अच्छी रहेगी और स्वरोजगार में लिप्त जातक एक आकर्षक सौदे को अंतिम रूप प्रदान कर सकते हैं. पारिवारिक सदस्यों के मध्य सामंजस्य रहेगा और पारिवारिक उत्सव आपको व्यस्त रखेंगे. आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद क्षणों का आनंद लेंगे. आप अपने और अपने परिवार के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली प्राप्त करने के लिए नए नवीन उपाय खोज सकते हैं.
Vrishchik 23 September 2021 Love Rashifal, आज आप नए प्रेम संबंधो की तरफ बढ़ेंगे. प्रेमी विवाह के बंधन में बंधने की तैयारियां कर सकते हैं. वैवाहिक रिश्तों में मधुरता आएगी. नए रिश्तें की शुरूआत हो सकती है. आज का दिन सिंगल युवक युवतियों के लिए जीवनसाथी की खुशखबरी ला सकता हैं.
धनु राशि – Dhanu Rashi 23 September 2021, Sagittarius Horoscope 23 September 2021
Dhanu Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आपके खर्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएँ बीच में अटक सकती हैं. आर्थिक निवेश और लेन-देन से बचें, नुकसान होने संभावना है. कमाई घट सकती है और धन अवरुद्ध हो सकता है. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. आज आपकी राशि में वाहन सुख दिखाई देता है आज खर्च की आशंकाएं आपके साथ हैं इसलिए खर्च करते समय आपको थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए. संबंधो में भावनाओ की प्रधानता रहेगी. भाग्य सहायक रहेगा.
Dhanu 23 September 2021 Love Rashifal, आज लव लाइफ में नया मोड़ आने वाला है. कार्यस्थल पर महिला के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. प्रेमिका को अपने घर घुमाने ले जा सकते हैं. वैवाहिक जीवन में घरेलू बात को लेकर पत्नी से मनमुटाव होगा.
मकर राशि – Makar Rashi 23 September 2021, Capricorn Horoscope 23 September 2021
Makar Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आज आपको दिनभर सावधान रहना होगा. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण आपके ही लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें. आपके मन में उथल-पुथल हो सकती है. पुरानी बातों में आज आप उलझे हुए रहेंगे. किसी समस्या का समाधान हाथों-हाथ नहींहोगा. कुछ खास काम आज अधूरे रह सकते हैं. काम में आपका मन नहीं लगेगा. बिजनेस में नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है. सेहत के मामले में दिन ठीक-ठाक रहेगा.
Makar 23 September 2021 Love Rashifal, वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आएंगी. प्रेम संबंधो में भी तनाव रहेगा. कुछ लोगों के रिश्ते टूट सकते हैं. प्रेमी की तलाश आफिस में खत्म हो सकती हैं. महिलाओं के लिए खास दिन. नए रिश्तें में कदम रख सकते हैं . विवाहित जन के लिए आज का दिन खास है.
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 23 September 2021, Aquarius Horoscope 23 September 2021
Kumbh Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आपका रचनात्मक कौशल आज चरम पर होगा और आप इसका उपयोग अपने सभी कामों में करेंगे. रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोग अच्छा करेंगे और अच्छा लाभ भी प्राप्त करेंगे. आप बैठकों, प्रस्तुतियों, प्रदर्शनियों और सम्मेलनों में लोकप्रिय रहेंगे. आप अपने घर को ठीक करने की योजना बनाएंगे और कुछ कलाकृतियों की खरीदारी भी करेंगे. आज आपकी सहभागिता बढ़ेगी और आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ एक छोटी यात्रा कर सकते हैं.
Kumbh 23 September 2021 Love Rashifal, आज आप किसी अजनबी से मिलने वाले हैं. बातचीत करते करते दोस्ती का प्रस्ताव दे सकते हैं. दाम्पत्य जीवन में किसी की कमी महसूस होगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है.
मीन राशि – Meen Rashi 23 September 2021, Pisces Horoscope 23 September 2021
Meen Rashi 23 September Ka 2021 Rashifal, आज कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले आपको उससे जुड़े जोखिम के उपर भी विचार करना चाहिए. कार्य स्थल पर किसी से झगड़े और टकराव से बचने की कोशिश करें. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे आप निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. प्रेम संबंधों में सावधानी बरतें. आप अपने दिनभर के कामों की एक लिस्ट तैयार कर लें. परिवार की कुछ जिम्मेदारियां जीवनसाथी को सौंप सकते हैं.
Meen 23 September 2021 Love Rashifal, आपका आत्मविश्वास ही आपकी ताकत है. प्यार भरा खुशनुमा दिन रहेगा. आज दिल की बात सुनें और प्रेमी के साथ प्रेम के पल बिताएंगे. कोई भी कदम उठाने से पहले निष्कर्ष के बारे में सोच लेंगे तो आगे चल कर मुश्किलें कम आएंगी. पति-पत्नी के आपसी टकराव का असर बच्चों पर पड़ सकता हैं.