21 दिन बाद लखनऊ शहर के तीन इलाके Hotspot से मुक्त

21 दिन बाद लखनऊ शहर के 3 इलाकों को Hotspot से मुक्त कर दिया गया है। इनमें रामदास का हाता कैंट, मालवीय नगर मोतीझील व बिरहाना रकाबगंज को Hotspot की सूची से बाहर कर दिया गया है। अब शहर के मात्र 8 Hotspot इलाके ही बचे हैं।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के अनुसार, कोविड-19 के लिए निर्धारित व्यवस्था के तहत ही 3 इलाकों को Hotspot से मुक्त किया गया है। उन्होंने बताया, कि अब कुल 8 Hotspot क्षेत्र बचे हैं। जिनमें थाना कैंट मस्जिद अलीजान, कैसरबाग मस्जिद फूलबाग व नजरबाग, नया गांव पश्चिम (नजीराबाद रोड), तोप खाना थाना कैंट, कटरा अजमबेग नियर एक्जन स्कूल नख्खास, कैसरबाग सब्जी मंडी व जम्बूर खाना मछली मोहाल, खंदारी लेन व लाल बाग व नई बस्ती इरादत नगर जलिलिया मदरसा के आस-पास का क्षेत्र शामिल है।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश में Coronavirus के 4140 मामले सामने आए हैं, अब तक 95 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1718 है। कल 5612 सैम्पल की टेस्टिंग हुई, 420 पूल भी लगाए गए जिसमें 2120 सैम्पल की जांच की गई, इसमें से 59 पूल पॉजिटिव पाए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1