संतकबीरनगर जिले में एक परिवार के 19 सदस्य कोरोना संक्रमित

संतकबीरनगर जिले में एक परिवार के 19 सदस्य Corona पॉजिटिव पाए गए हैं इस सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। DM सहित तमाम आलाधिकारी मगहर में डेरा डाल दिया है पूरे नगर पंचायत क्षेत्र मगहर को Hotspots घोषित करते हुए सील कर दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार 27 मार्च को बड़ी संख्या में छात्र देवबंद से संतकबीरनगर आए थे। उनमें से 25 छात्रों के नमूने जांच के लिए मंगलवार को लिए गए थे। उनमें से एक मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी 23 वर्षीय युवक को Corona संक्रमित पाया गया था।

संक्रमित छात्र के परिवार के 29 सदस्‍यों के नमूने गुरुवार को गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। शुक्रवार आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 सदस्य संक्रमित पाए गए। गौरतलब हो कि इसके अलावा दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहां और बखिरा थाना क्षेत्र के तिलाठी गांव मे भी एक एक Corona पॉजिटिव मरीज पाए गए है। इतनी बड़ी संख्या के मिले Corona पॉजिटिव मरीजों के बाद संतकबीरनगर प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के इलाज के साथ पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 1604 केस सामने आए हैं। जिनमें 1374 एक्टिव केस हैं उपचार के बाद 1604 में से 206 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि Corona के कारण प्रदेश में 24 लोगों की मौत हुई है प्रदेश के 57 जनपद Corona से प्रभावित हुए हैं हालांकि वर्तमान में 46 जिलों में ही कोविड के केस एक्टिव हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1