18+ vaccination

आज से 18+ उम्र वालों के लिए भी मुफ्त में बिना रजिस्ट्रेशन के लगेगी वैक्सीन, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया

कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया में अफरा तफरी मचा कर रख दी वहीँ अब कुछ अच्छी ख़बरें भी इसको लेकर आने लगी है । कोरोना वायरस के केस भारत में दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे है वहीँ Vaccination की प्रक्रिया भी पटरी पर आती जा रही है । 18 से ज्यादा उम्र वाले लोगों के लिए वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है । खतरनाक वायरस अभी भी हजारों लोगों की जान ले रहा है। ऐसे में जान बचाने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र विकल्प दिखाई पड़ता है। देशभर में 21 जून यानी आज से केंद्र सरकार हर राज्य में 18 साल से ऊपर की आयु के सभी नागरिकों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। कोरोना वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 फीसदी हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। वहीं, भारत में बन रही वैक्सीन में से 25 फीसदी प्राइवेट सेक्टर के हॉस्पिटल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी। इसी माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये एलान किया था ।


आपको बता दें कि कई राज्य सरकारों का सुझाव था कि स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर सीधे वैक्सीन की खरीद और उन्हें अपनी प्राथमिकता के अनुसार देने के लिए लचीलेपन की अनुमति दी जाए। इसके बाद भारत सरकार ने दिशा निर्देशों को संशोधित किया।
ये है सरकार की 18+ Vaccination पालिसी

  1. केंद्र सरकार 18 साल से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए राज्यों को मुफ्त टीके मुहैया कराएगी । केंद्र वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगा और राज्य सरकारों को फ्री देगा ।
  2. राज्य सरकारों के लिए अच्छी खबर ये है कि किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।
  3. सभी राज्यों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 21 जून से सरकारी सुविधाओं पर नि:शुल्क टीकाकरण ले सकेंगे। हालांकि, कई राज्य पहले से ही 18-44 आयु वर्ग के सभी लोगों को नि:शुल्क टीके दे रहे थे।
  4. केंद्र सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाने वाली वैक्सीन की खुराकजनसंख्या, बीमारी के बोझ और टीकाकरण की प्रगति जैसे फैक्टर्स के आधार पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को बांटी जाएगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1