मेष राशि – Mesh Rashi 16 June 2021, Aries Horoscope 16 June 2021
किस्मत आपके पक्ष में है, किन्तु वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और आग से बचाव करें। अगर हो सके तो रात में वाहन ना चलाएं। आप कई चीजों पर पैसे की बर्बादी कर सकते हैं, बच कर रहें। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। अगर किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ज्यादा मेहनत की जरुरत है। वरना परिणाम आपके पक्ष में नही आएगा। यदि मित्रों के साथ किसी यात्रा में जाना है तो जाइए, यात्रा काफी सुखद रहने वाली है। प्रेम-संबंधों में में पारदर्शिता की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंधों में आपको क्या चाहिए इस बात को आप सुनिश्चित करेंगे लेकिन जो बातें आप तय करेंगे उनका माप-दंड आप तय नहीं कर सकते हैं। आप बहुत सी बातों को लेकर भ्रम की स्थिति में बने रह सकते हैं। अपन मन की बात सुनकर ही कोई काम करें।
वृष राशि – Vrishabha Rashi 16 June 2021, Taurus Horoscope 16 June 2021
आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे । लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे । किसी प्रिय मित्र से आपकी मुलाकात होगी। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपके दिमाग में अचानक ट्यूशन का विचार आएगा। इससे आपकी पढ़ाई में परफॉरमेंस बेहतर होगा। प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है। मंदिर में पानी से भरा मिट्टी का घड़ा दान करें, रिश्ते बेहतर होंगे । दिन सार्थक है. प्रेम के संबंधों में मजबूती आएगी। आपके लिव इनरिलेशन घर पर उजागर हो सकते है। अपने रिलेशन को आप घर परिवार में डिस्कस करें। सोशल मीडिया पर चैटिंग कर अपनी पिक्चर अपलोड करेंगे। शादीशुदा लोगों के बीच धन और खर्चों को लेकर तनाकशी हो सकती है।
मिथुन राशि – Mithun Rashi 16 June 2021, Gemini Horoscope 16 June 2021
नए काम और नई बिजनेस डील सामने आ सकती है। परेशानियों से निपटने के लिए दिन अच्छा रहेगा। कोई नया ऑफर भी मिल सकता है। सोचे हुए काम शुरू कर दें, आपके काम जल्दी ही पूरे हो जाएंगे। रोजमर्रा के काम पूरे होने में कोई रुकावट नहीं आएगी। आप आगे भीबढ़ेंगे। महत्वपूर्ण मीटिंग और काम करने के लिए दिन शुभ है। समस्याएं भी जल्दी ही खत्म हो जाएंगी। अगर आप बिना कोई प्रयास किए यह समझ रहे हैं कि संबंधों में प्रगाढ़ता स्वत: ही आ जाएगी तब यह आपकी भूल है। आपको कुछ मेहनत तो अपनी ओर से करनी ही होगी वरना अनजाने में ही आप प्रेमी जीवन को एक खराब मोड़ पर ले जा सकते हैं।
कर्क राशि – Kark Rashi 16 June 2021, Cancer Horoscope 16 June 2021
आज केवल अपने काम से ही मतलब रखना उपयुक्त रहेगा। सामाजिक रूप से आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और अपने बच्चों की प्रगति से आप खुश रहेंगे। अपने विरोधियों पर विजय से आपकी संतुष्टि बढ़ेगी। आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी और स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा। पार्टनर आपकी भावनाओं को समझने की कोशिश करेगा. आपकी इमेज अच्छी बनेगी। किसी तरह की कानाफूसी में फंसने से बचें। पार्टनर के साथ खरीददारी होगी।जीवन में सुख शांति की कमी महसूस करेंगे अपने जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है। लव लाइफ बेहतर होगी लवर गिफ्ट दे सकता है। विवाहित लोग भविष्य की प्लानिंग के लिए निवेश सोच समझ कर करें। पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं।
सिंह राशि – Singh Rashi 16 June 2021, Leo Horoscope 16 June 2021
आज बहुत से अच्छे समाचार आपका इंतजार कर रहे हैं। आपको प्रयत्न करने से सफलता मिलेगी, ऑफिस में तारीफ होगी, परिवार से सहयोग मिलेगा। नए काम और नौकरी बदलने के लिए यह अच्छा वक्त है। नौकरी ढूंढ़ने वालों को अच्छा परिणाम मिलेगा। परिवार में खुशियां और सौभाग्य दस्तक देगा। प्रेम-संबंधों में मर्यादित रहें क्योंकि ऐसा न करने पर रिश्तों में तनाव हो सकता है। यदि आप विवाहित हैं, तो इस समय आपको जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेमी जीवन नया-नया स्थापित हुआ है तब दोनों के भीतर अत्यधिक ऊर्जा का विकास हो रहा है और आप दोनों बातें करने के लिए, गप्पे हांकने के लिए पूरा दिन बिता सकते हैं। प्रेमी जानता है कि आप उसकी ओर बेहद आकर्षित हैं और इसी से वह रोमांचित है।
कन्या राशि – Kanya Rashi 16 June 2021, Virgo Horoscope 16 June 2021
आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। शाम को जीवनसाथी के साथ मूवी का प्लान बनायेंगे । आपके रिश्तों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी। नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे । आज छात्रों के अंदर कॉम्पिटिशन के प्रति जागरूकता पैदा होगी । करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं । आज आप अच्छी सेहत का आनंद उठायेंगे। बिजनेस में आपको बड़ा मुनाफा होगा। आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे ।आपका रिलेशनशिप अब सुंदर और सकारात्मक रूप ले रहा है। आप में विश्वास बढ़ेगा। आपका जो बंधन टूटने का डर सता रहा था, वह अब धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा। यदि आप अकेले हैं तो मौका है प्रेम बंधन में बंधने का।
तुला राशि – Tula Rashi 16 June 2021, Libra Horoscope 16 June 2021
दिन आपके लिए अच्छा है। आप परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने काम पूरे कर सकते हैं। कामकाज में भी आपका मन लगेगा। आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें। अचानक मन में बदलाव आ सकते हैंजो कि आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। जीवनसाथी से संबंधों में अनुकूलता रहेगी। दिन आपके लिए अच्छा है। पार्टनर से सरप्राइज मिलने के योग हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। आज की ग्रह स्थिति कहती है कि आप दोनों जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया जाहिर कर सकते हैं और यह इतनी ज्यादा रहस्यमयी होगी कि दूसरा समझ ही नहीं पाएगा। आप खुद को नीचा समझ सकते हैं लेकिन ऐसा सोचने से पहले आपको दूसरा विकल्प तैयार रखना चाहिए।
वृश्चिक राशि – Vrishchik Rashi 16 June 2021, Scorpio Horoscope 16 June 2021
आज धार्मिक यात्रा या प्रवास की संभावना है। परिवार का सपोर्ट सबसे अधिक मिलेगा। किसी की प्यार में कामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। साझीदार से संवाद कायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में विघ्न या विवाद होने की भी संभावना है। सामाजिक दायित्व अच्छे से पूरे कर पाएंगे। व्यापार को बढ़ाने से धन लाभ में काफी इजाफा होगा। किसी पुराने मित्र से मिलने उसके घर जा सकते हैं। मन में असुरक्षा की भावना रहेगी। एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन बन सकते है। पार्टनर अटेंशन चाह रहा है। आप उसे अवॉयड करेंगे। इस कारण नाराजगी बढ़ सकती है। परिवार में दिक्कत आएगी। शादीशुदा लोगों में तनातनी रह सकती है।
धनु राशि – Dhanu Rashi 16 June 2021, Sagittarius Horoscope 16 June 2021
भाग्य आज आपके साथ है। आज रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी। पराक्रम और उत्साह में वृद्धि रहेगी। काम में मन लगेगा और मेहनत के अनुसार परिणाम भी आएगा। इस समय पूरे मन से किया हुआ कोई भी कार्य परिणाम अवश्य देगा। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य । पुरुष जातकों को स्त्रियों से और स्त्री जातकों को किसी पुरुष से बहुत सार्थक सहयोग मिलेगा। विवाहित लोग अपने जीवनसाथी के साथ उचित व्यवहार रखें और संवादहीनता को न पनपने दें, अन्यथा वैचारिक मतभेद हो सकता है। प्यार के दो शब्द बोलने में आपको अत्यधिक संकोच हो सकता है और पूरा दिन इसी में निकाल देंगे लेकिन बोल नहीं पाएंगे। आप कोशिश करेंगे तब अवश्य ही बोल पाएंगे। यदि आपको बहुत ही मुश्किल लगता है तब मेसेज तो अंतिम विकल्प है ही।
मकर राशि – Makar Rashi 16 June 2021, Capricorn Horoscope 16 June 2021
आज आपके काम बनते-बनते रूक सकते हैं । इससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए । इससे आपको लाभ होगा .कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है । किसी खास व्यक्ति से अचानक मुलाकात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है । रिश्तों में संतुलन बनाकर चलने की जरूरत है । आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए । आप दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे । गाय को रोटी खिलाएं, आपकी स्थिति बेहतर रहेगी ।नए लव पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। आप पार्टी के मूड़ में है. आपकी कोशिश रहेगी अपने पार्टनर के साथ पार्टी मूवी जाए। ऑफिस में कोई पसंद आ सकता है। जीवनसाथी का क्रोध मूड़ खराब कर सकता है।
कुंभ राशि – Kumbh Rashi 16 June 2021, Aquarius Horoscope 16 June 2021
ऑफिस में खुद को नियंत्रण में रखें।पद लाभ का योग बन रहा है. कार्यक्षेत्र की परेशानियां खत्म हो सकती हैं। आज आपकी योजनाएं सफल हो सकती हैं। आगे के कामों की योजनाएं बनाना आज आपके लिए बहुत आसान रहेगा। रुके हुए काम पूरे करने के लिए दिन अच्छा है। आपको योग्यता और अनुभव से काम करना होगा। आपकी समस्याएं निपट सकती हैं। सेहत के मामले में संभलकर रहें। रक्त विकार होने के योग हैं। आपका प्रेमी भ्रमित रह सकता है अर्थात आज वह अजीब सी बातें कर सकता है। वह अपने वादों से मुकर सकता है और बातों को भूलने की बात कर सकता है। कह सकता है कि उसने कोई वादा किया ही नहीं था कभी। प्रेमी की बातों से आपको आघात लग सकता है।
मीन राशि – Meen Rashi 16 June 2021, Pisces Horoscope 16 June 2021
आज कार्यस्थल पर विवाद की स्थिति बन सकती है। मनमुटाव से बचें. शिक्षा में प्रगति होगी. माता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र में लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा को इसी ओर लगाएँ। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। भाइयों एवं बहनों का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक रिश्ते इस समय मधुर हैं और कोई भी तनाव आसानी से दूर हो सकता है। आज का दिन बहुत अच्छा है आप कहीं बाहर खाना खाने भी जा सकते हैं। आप भावनात्मक हो रहे हैं। पार्टनर के साथ डेट पर जा सकते है। दिन रोमांस से महक रहा है अपनी भावना को व्यक्त कर दे दिन एन्जॉय करेंगे।

