लखनऊ में CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दौरान पूर्व IPS समेत 150 लोग गिरफ्तार

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में लखनऊ में उपद्रवियों ने खूब बवाल मचाया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी समेत 150 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। मौलवीगंज इलाके में कुछ अराजक तत्वों ने माहौल बिगाडऩे की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए काबू पा लिया। शहर को हिंसा में झोंकने वाले उपद्रवियों की कचहरी में पेशी के दौरान वकीलों ने जमकर पिटाई की है। अब तक पुलिस ने 150 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अफवाहें न फैलें इसलिए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। शुक्रवार देर शाम पुलिस ने रिटायर आईपीएस एसआर दारापुरी के खिलाफ उपद्रव की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया है।

उधर, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पुराने शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान तमाम मौलानाओं और धर्म गुरुओं ने भी शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है। आपको बता दें गुरुवार को नमाज के बाद सज्जादबाग इलाके में गोली लगने से मारे गए अकील का शव सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। डीएम अभिषेक प्रकाश ने वकील के पत्नी को शहरी आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का विश्वास दिलाया है।

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि विवि सहित जिले के सभी शिक्षण संस्थान रविवार तक बंद रहेंगे। इंटरनेट सेवाओं पर रोक फिलहाल रहेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा, किसी भी उपद्रवी को छोड़ा नही जाएगा। फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर सबकी पहचान की जा रही है।

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा है कि नागरिकता कानून को लेकर फैलाए जा रहे अफवाह में न पड़ें और उपद्रवी तत्वों के उसकावे में ना आएं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व प्रदेश सरकार का है। यूपी पुलिस सभी लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1