factory explosion in uttar pradesh

हापुड़: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 14 लोगों की मौत,राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी ने जताया दुख

हापुड़ (Hapur) के धौलाना में शनिवार को अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके (Chemical Factory Fire) के कारण झुलसे कामगारों की मौत होने का सिलसिला जारी है। दो और कामगारों को मौत हो गई है। अब तक मरने वालों की संख्या 14 हो गई है, जबकि 19 लोग घायल हैं। अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind)और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख जताया है।


राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, “हापुड़, उत्तर प्रदेश में फैक्ट्री में हुए हादसे के कारण कई लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। इस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस हादसे को लेकर दुख जताया है। पीएमओ (PMO) की ओर से ट्वीट में कहा गया, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है।”
सिस्टम के भ्रष्टाचार से हुआ फैक्ट्री में विस्फोट

यूपीएसआइडीसी क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम दिन-रात गश्त करती है। फैक्ट्रियों की जांच और सड़कों की साफ-सफाई के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती है। ऐसे में शनिवार को हुई घटना के बाद संबंधित विभागों के अधिकारियों ने एक-एक कर अपना पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया है कि फैक्ट्री का संचालन अवैध तरीके से हो रहा था, लेकिन वह अपनी नाकामी छुपाने में लग गए हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो लोग प्रतिदिन फैक्ट्री में आते-जाते थे, ऐसे में नौ विभागों के अधिकारियों का यह देना कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, यह किसी बड़े मजाक से कम नहीं है। क्योंकि समय-समय पर फैक्ट्रियों का निरीक्षण करने के आदेश हैं।
सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ (CM Yogi Adityanath) ने फैक्टरी में आग लगने से हुई जनहानि में गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने और मृतकों के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथी अधिकारियों को दुर्घटना की जांच विशेषज्ञों द्वारा कराने के लिए निर्देश निर्देशित किया गया है।”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1