गुमला से 13 प्रत्याशियों का पर्चा सही, लड़ेंगे चुनाव

विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत् 68 गुमला विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था. निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी गुमला जितेन्द्र कुमार देव ने बताया कि नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान सभी 13 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया.

नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में 68 गुमला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में मिशिर कुजूर, ग्राम शाहीटोली, पोस्ट नवागढ़, थाना रायडीह, जिला गुमला, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में भूषण तिर्की, ग्राम सिसई रोड नदी टोली, जिला गुमला, जेवीएम पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में राजनील तिग्गा, ग्राम मिशन चैक, लोहरदगा रोड गुमला, जिला गुमला, जनता काँग्रेस पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में दीपक धनवार, ग्राम पुगू करमडीपा अरमई, जिला गुमला, झारखंड पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में सरोज हेमरोम, ग्राम कण्डोटोली भिखमपुर, जारी, जिला गुमला, राष्ट्रीय देशज पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में खुदी भगत दुखी, ग्राम बोक्टा महुआटोली, पोस्ट परसा, रायडीह जिला गुमला, जनता दल यूनाईटेड के अभ्यर्थी के रूप में प्रदीप उराँव, ग्राम पोकरा, रायडीह, जिला गुमला, भारतीय ट्राईबल पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में नीलाम्बर प्रकाश भगत, ग्राम मझगाँव डुमरी जिला गुमला, भारतीय कम्युनिष्ब्ट पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में विश्वनाथ उराँव, ग्राम जैरागी, थाना कुरूमगढ़, जिला गुमला, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुमनू उराँव, ग्राम सिलम, रायडीह, जिला गुमला, शंकर राम किसान, ग्राम गोनमेर सिंघाटोली, थाना पालकोट, जिला गुमला, प्लासिदियुस टोप्पो, ग्राम हर्रा कसीरा, थाना चैनपुर, जिला गुमला एवं जीतु खड़िया, ग्राम खीराखाड़ नवागढ,रायडीह, जिला गुमला द्वारा दाखिल किए गए सभी प्रत्याषियों का नामांकन वैध पाया गया. किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र को रद्द नहीं किया गया.

69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया, किसी का भी पर्चा रद्द नहीं हुआ. विधानसभा आम निर्वाचन 2019 के तहत् 69 विशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था. निर्वाची पदाधिकारी विशुनपुर सह भूमि सुधार उप समाहर्ता गुमला सुषमा नीलम सोरेंग ने बताया कि नामांकन पत्रों की जाँच के दौरान सभी 12 प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया.

नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में 69 बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी के रूप में अशोक उराँव, जनता कांग्रेस पार्टी अभ्यर्थी के रूप में बलिराम उराँव, ग्राम बनसरी, थाना घाघरा, जिला गुमला, भारतीय ट्राईबल पार्टी अभ्यर्थी के रूप में भिनेश्वर भगत, ग्राम नवडीहा करंजटोली, थाना घाघरा, जिला गुमला, जनता दल यूनाईटेड अभ्यर्थी के रूप में कृपालता देवी उर्फ कृपालता मिंज, ग्राम डुमरला, थाना गुमला, जिला गुमला, बहुजन समाज पार्टी अभ्यर्थी के रूप में रामचन्द्र भगत, ग्राम हेसवे, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अभ्यर्थी के रूप में चमरा लिंडा, ग्राम टुनधुल डोड़ियाटोली, थाना नगड़ी, जिला रांची, भारतीय जनजागरण गाँधीवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रोहित कुजूर, ग्राम सरईडीह तुसगाँव, घाघरा जिला गुमला, झारखण्ड विकास मोर्चा के प्रत्याशी के रूप में महात्मा उरांव, ग्राम बनारी गुंगाटोली, बिशुनपुर, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जोन उराँव, ग्राम बनारी, बिशुनपुर, जिला गुमला, फुलमनी बाड़ा, ग्राम अम्बोवा, केसीपारा, जिला गुमला, मोहन भगत, ग्राम पोढ़ा, पोस्ट रूकी, घाघरा, जिला गुमला एवं पुष्पा पन्ना, ग्राम नवाडीह, थाना गुमला, जिला गुमला द्वारा दाखिल किए गए सभी प्रत्याषियों का नामांकन वैध पाया गया. किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र को रद्द नहीं किया गया.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1