SP सरकार में हुए परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले में पूर्व निदेशक समेत 12 अफसर फंसे…

समाजवादी पार्टी सरकार में हुए पंचायती राज विभाग के परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले की फाइल पर CM योगी कार्रवाई करेंगे। 700 करोड़ रुपये के हेराफेरी के इस मामले में विजिलेंस जांच चल रही है। इसमें CM योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग के पूर्व निदेशक अनिल कुमार दमेले सहित 12 जिलों के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।


साल 2016-17 में 14वें वित्त आयोग के तहत मिली परफॉर्मेंस ग्रांट राशि को पंचायती राज विभाग ने केंद्र सरकार के नियमों की अनदेखी करते हुए बांट दिया। विजिलेंस ने यह गड़बड़ी 1123 ग्राम पंचायतों को आवंटित की गई 700 करोड़ रुपये की धनराशि में पाई है। इस आधार पर 22 नवंबर, 2019 को लखनऊ के अलीगंज थाने में विभाग के उपनिदेशक गिरीशचंद्र रजक, अपर निदेशक राजेंद्र सिंह, तत्कालीन मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी केशव सिंह, अपर निदेशक शिवकुमार और तत्कालीन पटल सहायक रमेशचंद्र यादव के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार के पुराने मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा ट्वीट कर बताया गया कि परफार्मेंस ग्रांट घोटाले में पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक अनिल कुमार दमेले के साथ ही 12 जिलों के पंचायतीराज अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियों, संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों व सचिवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला स्तर के अफसरों की चल रही जांच

इस घोटाले के बाद जिला स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच हो रही है। इसमें जिला पंचायतराज अधिकारी रामकेवल सरोज, चंद्रिका प्रसाद बाराबंकी, अरविंद कुमार सिंह वाराणसी, लालजी दुबे गाजीपुर, अमरजीत सिंह सहारनपुर, मिही लाल यादव इटावा, शीतला प्रसाद सिंह देवरिया, दिनेंद्र प्रकाश शर्मा महराजगंज, अनिल कुमार सिंह आजमगढ़, राधाकृष्ण भारती गोरखपुर, राजेंद्र प्रसाद मथुरा, धनंजय जायसवाल आगरा, शहनाज अंसारी अलीगढ़ आदि शामिल हैं।

क्यों बचाए जा रहे बड़े अफसर

RTI एक्टिविस्ट डॉ। नूतन ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर सवाल उठाया है कि इस घोटाले में बड़े अफसर क्यों बचाए जा रहे हैं। उन्होंने एसपी विजिलेंस द्वारा 11 जुलाई को दी गई रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें पंचायतीराज विभाग के पूर्व निदेशक अनिल कुमार दमेले के साथ ही आइएएस विजय किरन आनंद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1