दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान को लेकर उत्साहित मतदाता अपने घरों से निकल चुके हैं। ऐसे में कवि कुमार विश्वास ने वोटिंग के दिन यानी आज 10 बजे के आसपास एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। हालांकि उन्होंने अपने ट्वीट में केजरीवाल का नाम लिए बिना ही हमला बोला है।
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘पिछले 5 साल के कलंक धोने का समय है दिल्ली वालो वोट की चोट से समाज,देश, आशाओं,सेना,मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से,बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।’

वहीं कुमार विश्वास के इस ट्वीट पर मनोज मिश्रा ने लिखा कि, ‘बिल्कुल सही, यह आत्ममुग्ध बौना दिल्ली के लिए प्रदूषण और देश के लिए आतंकवादी ताकतों से भी बड़ा खतरा है। याद रहे पृथ्वीराज को मोहम्मद गोरी ने नहीं बल्कि जयचंद ने हराया था, यही मौका है देश को जयचंद से बचाने का। दिल्ली की कुर्सी देशविरोधी ताकतों के हाथ ना जाए’
वोट की चोट से समाज,देश, आशाओं,सेना,मित्रता व भरोसे की हत्या करने वाले राजनैतिक एडस आत्ममुग्ध बौनों के निकृष्ट मंसूबे ध्वस्त करने का समय है निकलो घरों से,बताओ कि बना सकते हो तो अंहकारी शिशुपालों को मिटा भी सकते हो।

ऐसे में सौरव राय ने लिखा कि, ‘हम इतने समझदार थोड़े हैं आज भी हम फ्री चीजें देख सारी मुद्दे को घर में भुल आते हैं अभी भी हमें सिर्फ अपने निजी स्वार्थ दिखती है तभी तो यह नेता आज भी हमें मदारी के बंदर की तरह अपने इशारों पर नचाते रहते हैं।’
अंकित तिवारी ने लिखा कि, ‘शाहीन बाग के आसपास के लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है की जो लोग भारत के कानून,संविधान का मजाक बनाकर महीनों से सड़कें जाम करके बैठे हैं आज उन्हें प्रत्यत्तर दें,उस भाषा में जिसमें वो समझें।’

जानकारी के अनुसार कुमार विश्वास अक्सर अपने ट्वीट से केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने केजरीवाल के खास कहे जाने वाले अमानतुल्लाह खान को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि, ‘जिस अमानती गुंडे और उसके जोड़ीदार शरजिल इमाम से शुरू करवाया था उन्हें ही भेज कर उठवा दो,कह किस से रहे हो ? खुद का दांव जब खुद पर उल्टा पड़ने लगा तो ये बयानबाज़ी? चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने।’