Green Zone जिले बाराबंकी में महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

लॉकडाउन के दूसरे चरण तक Green Zone में शुमार राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में रविवार को एक महिला के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। 28 वर्षीय संक्रमित महिला लखनऊ से पति व बच्चों के साथ सिद्धौर कस्बे स्थित अपने ससुराल पहुंची थी। जिसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने परिवार समेत सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा था।

28 अप्रैल को महिला का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में महिला संक्रमित पाई गई है जिसके बाद महिला को सतरिख स्थित कोविड लेवल-1 में शिफ्ट किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटरर सहित पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करवा कर सील कर दिया है। साथ ही महिला के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में जुट गई है महिला के पॉजिटिव होने की सूचना लखनऊ जिला प्रशासन को भी दी गई है।

उधर शनिवार देर रात DM बाराबंकी डॉ आदर्श सिंह ने ट्वीट कर महिला के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी लोग 17 मई तक लॉकडाउन का पालन करें उन्होंने लिखा, “देर रात प्राप्त सूचना के अनुसार असन्द्रा थाना क्षेत्र में क्वारंटाइन में रखी गई एक महिला का Coronavirus सैंपल पॉजिटिव आया है। मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त कार्यवाई की जा रही है चिंता न करें, स्तिथि नियंत्रण में है एक काम करिये 17 मई तक घर से बाहर मत निकलिये। उत्तर प्रदेश में 19 जिले Red Zone में हैं, जबकि 36 जिले ऑरेंज जोन में रखे गए हैं। वहीं, 20 ऐसे भी जिले हैं, जिन्हें Green Zone में रखा गया है।

बाराबंकी, खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, अमेठी ग्रीन जोन में रखा गया है। यहां आधी सवारियों के साथ 50 फीसदी बसें चलेंगी। बाइक पर दो लोग बैठ सकेंगे जो सर्विस पहले से मिल रही है वह जारी रहेंगी। फैक्ट्रियां दुकानें खुल सकेंगी वे सारी छूट मिलेंगी जो नियमानुसार पहले से मिलती रही है Green Zone में सिर्फ उन गतिविधियों पर रोक होगी जिन पर पूरे देश में प्रतिबंध है। बसें 50 फीसदी क्षमता तक सवारियां बिठा सकेंगी। बस डिपो में भी 50 फीसदी क्षमता तक लोग रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1