बड़ा खुलासा! NSA अजीत डोवाल ने तबलीगी जमात के लोगों को हटने के लिए कहा था

दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में हुए तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) कार्यक्रम को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब जानकारी मिल रही है कि 28-29 मार्च की रात तबलीगी जमात के मौलाना साद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल (NSA Ajit Doval) से संपर्क किया था। अजीत डोवाल से बात करने के बाद तबलीगी जमात के लोग उस जगह से हटने के लिए राजी हुए थे।

उस समय NSA डोवाल ने मौलाने से सेंटर में मौजूद सभी से कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा था। तबलीगी जमात के सेंटर में कोरोना के मामले मिलने की बात को लेकर अजीत डोवाल और गृह मंत्री अमित शाह काफी गंभीर थे।

इस पूरे मामले ने कोरोना से लड़ाई लड़ रही केंद्र और राज्य सरकारों की नींद उड़ा दी है। इस कार्क्रम से निकलकर लोग देश के कई राज्यों में गए। जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र के अहमदनगर से इस कार्यक्रम में 34 लोग शामिल हुए थे। पुलिस ने इन सभी लोगों को मंगलवार शाम को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया था। सभी के ब्लड सैंपल कोरोना वायरस के जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 2 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

नांदेड़ से भी 13 लोगों ने निजामुद्दीन के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। दिल्ली पुलिस ने नादेड़ पुलिस को दी जानकारी दी है। नांदेड़ पुलिस को 13 में से एक शख्स के बारे में जानकारी मिल गई है। वह नादेड़ के हिमायत नगर का रहने वाला है। उसे वहीं नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बाकी बचे 12 लोगों की तलाश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1