शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्‍स करीब 200 अंक की तेजी के साथ 41 हजार के पार 41,020.61 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63 अंक की बढ़त के साथ 12,100 अंक पर रहा। यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 41 हजार अंक के पार बंद हुआ।

शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 41 हजार के पार ऐतिहासिक ऊंचाई 41,115.75 पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.30 अंक की बढ़त के साथ 12,132.10 पर खुला।

निफ्टी बैंक ने 32,000 का स्तर छू लिया है। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 41,054 पर कारोबार कर रहा था। बीएसई में करीब 494 शेयरों में तेजी और 245 में गिरावट देखी गई।

बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आईटीसी, यस बैंक, भारती इन्फ्राटेल, सिप्ला, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी प्रमुख रहे। बैंक, फार्मा, आईटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखी गई, जबकि मेटल और एनर्जी सेक्टर में बिकवाली का दौर रहा। रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती के साथ 71.32 पर खुला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1