चाहे अधिकारी हो या कोई और,सख्त कार्रवाई होगी- CM केजरीवाल

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का Corona कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। इस पूरे मामले पर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस पूरी घटना की निंदा की है और कहा कि सब सारे मंदिर और मस्जिद बंद हैं तो फिर ऐसी हरकत क्यों हुई।

CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुनिया भर में लोग मर रहे हैं और ऐसे में हम लोग ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं कि लोग एकत्रित हो रहे हैं। सारे धार्मिक स्थल खाली पड़े हैं। ऐसे में इतनी बड़ी गैदरिंग करना बिल्कुल गलत था। यहां से बहुत सारे लोग निकल कर देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच गए और किन-किन लोगों को इससे नुकसान पहुंच चुका होगा, यह सोचकर भी डर लग रहा है।

CM अरविंद केजरीवाल ने बताया कि मरकज में 12-13 मार्च के आसपास देश-विदेश से लोग एकत्रित हुए थे। इनमें काफी लोग चले गए और कुछ रुक गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल मरकज से 1,548 लोगों को निकाला गया है। इनमें से 441 लोगों में कुछ लक्षण पाए गए हैं। इन्हें अस्पताल भेजा गया है और उनका टेस्ट हो रहा है।

CM केजरीवाल ने बताया कि 1107 लोग जिनमें किसी प्रकार को कोई लक्षण नहीं पाया गया उन्हें क्वारनटीन में भेज दिया गया है। Corona टेस्ट में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें भर्ती कराया गया है। सर्दी-जुकाम से पीड़ित 86 की हालत स्थिर है।

CM ने कहा कि जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्रवाई होगी। दिल्ली सरकार ने इस केस में जिम्मेदारी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। जो भी जिम्मेदार होगा उन पर सख्त कार्रवाई होगी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी धार्मिक नेताओं से अपील है कि ऐसा मत कीजिए। चाहे आप किसी भी धर्म के हों, हर इंसान की जिंदगी प्यारी है। FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है उपराज्यपाल जल्दी कार्रवाई करेंगे। किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा।

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी जमात के मरकज का Corona कनेक्शन सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। अब मरकज में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। दिल्ली के बाद लखनऊ और बिजनौर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

दिल्ली में तबलीग जमात के मरकज में हुए धार्मिक आयोजन में शामिल हुए लोगों का कनेक्शन 19 राज्यों तक है। जमात में शामिल जो लोग लौटे वो देश के 19 राज्यों में फैले हैं। अब हर राज्य में इनकी तलाश कर क्वारनटीन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मरकज पर धार्मिक आयोजन के वक्त वहां 3 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1