मां का लिया आशीर्वाद, तितलियों को किया आज़ाद- ऐसे किया 70वें साल का आगाज़

प्रधानमंत्री ने एक बैग की चैन खोली, और हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गयी, उससे पहले तक हर कोई सोच रहा था कि आखिर कपड़े के इस बैग में क्या हो सकता है, जिसे पीएम खुद खोलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैग खोलते ही उसमें से कई सारी रंग-बिरंगी तितलियां निकलकर आसमान में उड़ने लगी, ये नजारा वाकई आंखों को सुकून देने वाला था, अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री ने इस अनोखे जश्न से सबकी वाहवाही लूट ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 69 साल के हो गए, और अपने जन्मदिन को उन्होनें बढ़े ही अनूठे अंदाज में मनाया, गुजरात के केवाडिया स्थित बटरफ्लाई पार्क में तितलियों को आजाद किया। पीएम मोदी जैसे ही बैग की चेन को खोलते हैं ढेरों तितलियां एक साथ निकलती हैं, इस दौरान पीएम बैग को हिलाते भी हैं ताकि अंदर बची बाकी तितलियों बाहर आ जाएं। अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने इससे पहले रिवर राफ्टिंग, जंगल सफारी पार्क, और एकता नर्सरी का दौरा किया। प्रधानमंत्री खालवानी सफारी में इको-टूरिज्म स्थल पर भी पहुंचे, जहां उन्होंने बैटरी कार की सवारी की। वहीं सरदार सरोवर बांध परमां नर्मदा की पूजा की। इस दौरान उन्होंने बांध का जायजा भी लिया।


प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन पर मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने जरूर पहुंचते हैं, हांलाकि इस बार इस कार्यक्रम में कुछ फेरबदल और देरी दोनों हुई, गुजरात पहुंचते ही सबसे पहले पीएम को मां हीराबेन से मिलने जाना था, मगर कुछ कारणों से वो दोपहर 2:30 के करीब मां हीराबेन से मिलने पहुंचे, मां के साथ पीएम की तीन तस्वीरें सामने आई हैं, एक में वो झुक कर मां का आशीर्वाद ले रहे हैं, दूसरे में वो मां का हाथ थामे उनसे बात कर रहें हैं, और तीसरे में मां हीराबेन के साथ घर पर दोपहर का लंच कर रहे हैं, जिसमें उन्होनें गुजराती दाल, पूरन पोली, देसी चने की सब्जी, आलू-भिन्डी की सब्जी खाई साथ ही खीरा, गाजर की सलाद और भिगोए हुए चना मूंग भी खाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1