विराट कोहली तीन साल बाद क्रिकेट से लेंगे संन्‍यास

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आने वाले 3 सालों के लिए खुद को अभी से तैयार कर लिया है। विराट 2023 तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हिस्सा लेते रहेंगे। इसकी वजह है कि भारत को इस साल और अगले साल 2 T-20 वर्ल्डकप खेलने हैं और फिर 2023 में ICC वनडे वर्ल्डकप खेला जाएगा। इस बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेली जा रही। ऐसे में भारत को इन तीनों बड़े ICC टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली जैसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान की जरूरत है। इस बात को विराट भी मानते हैं, मगर वर्कलोड को देखते हुए 2023 के बाद कोहली क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए विराट कहते हैं, ‘मैं फिलहाल बड़े टारगेट पर फोकस कर रहा और खुद को अगले तीन साल के लिए तैयार कर रहा। हालांकि उसके बाद इस पर विचार किया जा सकता है कि तीनों फॉर्मेट खेलने हैं या नहीं।’ वर्कलोड पर बात करते हुए विराट ने आगे कहा, ‘यह ऐसी चीज नहीं है जिसे छिपाया जा सके। पिछले आठ साल से मैं एक साल में लगभग 300 दिन बिजी रहता हूं, इसमें मैच खेलने से लेकर ट्रैवलिंग और प्रैक्टिस सेशन सबकुछ शामिल है।’

कोहली, जो इस साल 31 साल के हो जाएंगे उन्होंने माना कि समय-समय पर ब्रेक ने उनके लिए अच्छा काम किया है। विराट ने कहा, “ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी हर समय इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम व्यक्तिगत रूप से बहुत अधिक ब्रेक लेना चुनते हैं, भले ही शेड्यूल आपको अनुमति न दे। खासकर वो खिलाड़ी जो सभी प्रारूप खेलते हैं।’ कोहली के लिए, यह केवल उनके प्रदर्शन के बारे में नहीं है, बल्कि उस नेतृत्व के बारे में भी है जिसके लिए उन्हें अपना दिमाग हर समय रणनीति तैयार में लगाना पड़ता है। कोहली कहते हैं, “यह आसान नहीं है कप्तान होने के नाते, अभ्यास सत्रों में उस तेजी को बरकरार रखना क्योंकि यह आप पर भारी पड़ता है। समय-समय पर ब्रेक मेरे लिए बहुत अच्छा काम करता है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1