जल-जमाव पर पूर्व सांसद अरूण कुमार ने राज्य सरकार को घेरा

जहानाबाद के पूर्व सांसद सह भारतीय सबलोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार पर जल जमाव पर राजनीति करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहां की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी लगभग 30 वर्षो से राज कर रही है और पटना के कंकरबाग में  जल जमाव की समस्या ज्यों की त्यों है । प्रत्येक वर्ष इनके एवं नगर निगम के अभियांतायों और अधिकारीयों के  मिलीभगत से जल निकासी के नाम करोड़ो रुपए हर वर्ष खर्च किए जाते है और अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया । उन्होंने  सरकार  से  श्वेत पत्र जारी कर 30 वर्षो में पटना के जल जमाव पर खर्च किये गए रुपए का ब्यौरा माँगा  ।

आज कंकरबाग़ के निवासियों ने उनसे मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया । उन्होंने कहा की पटना के कंकरबाग के विभिन्न मोहल्लो के लोग गलत नाला निर्माण के कारण 15 दिनों से सड़को पर आन्दोलन कर रहे है और सरकार चिर  निंद्रा में सोई हुई है । उन्होंने बताया की कंकरबाग जीरो पॉइंट पर क्षमता से अधिक नालों को जोड़ा जा रहा है जबकि संप हाउस की क्षमता नहीं बढ़ाई गयी है जिससे कंकरबाग के विभिन्न मोहल्लो के लोग भयाक्रांत  हैं । गत वर्ष सभी का लाखो का नुकसान जलजमाव के कारण हुआ है ।

उन्होंने कहा की प्रत्येक वर्ष करोड़ो रुपये की निकासी जल जमाव से मुक्ति हेतु की जाती है । लेकिन क्या कारण है की आज तक समस्या जस की तस है उन्होंने भाजपा के नेता व उपमुख्यमंत्री पर राजनीति करने का आरोप लगाया  तथा उनसे श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा की स्थानीय भाजपा विधायक एवं  पटना नगर निगम के अभियंतायों के  मिलीभगत से गलत नीला निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1