जेपी नड्डा का नेतृत्व BJP को नई प्रेरणा और ऊर्जा देगा- PM मोदी

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) आज पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। जेपी नड्डा के अध्यक्ष चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय पहुंचकर बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि पार्टी का विस्तार होते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, ”नड्डा जी का नेतृत्व हमें नई प्रेरणा और ऊर्जा देगा और हम सब कार्यकर्ताओं का काम है कि नड्डा जी यशस्वी हो। नड्डा जी जो भी चाहे, हम उसे पूरा करके दें।”

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि पार्टी भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, ”प्रारंभ से ही BJP का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण BJP को नई-नई पीढ़ी मिल रही है। जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है।”

PM मोदी ने कहा, ”हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षों को लेकर BJP ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार किया।”

PM मोदी ने कहा कि राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गई है। अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है। उन्होंने कहा, ”मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह को असाधारण नेता बताते हुए उनकी सराहना की और कहा कि मुझे नहीं लगता कि BJP अध्यक्ष के रूप में उनके बेहतरीन योगदान को शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि BJP वंशवाद के आधार पर नहीं चलती है। उन्होंने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी समग्र देश कि सभी पार्टियों से इसलिए अलग पार्टी दिखाई पड़ती है क्योंकि ये पार्टी न तो जात-पात के आधार पर चलती है और न ही वंशवाद के आधार पर चलती है।”

अमित शाह ने कहा, ”देश में कई अन्य पार्टियां अपने लोकतांत्रिक स्वरूप को खो चुकी हैं। इनमें अपने परिजनों को ही अध्यक्ष, मुख्यमंत्री बनाने की होड़ मची रहती है। केवल BJP ही ऐसी पार्टी है जो परिवारवाद पर नहीं चलती।”

पिछले साल जून में BJP के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बने हैं। BJP के वरिष्ठ नेताओं शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी और कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया।

रक्षा मंत्री और पूर्व BJP अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नड्डा को बधाई देते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि पार्टी उनके नेतृत्व में नया गौरव और सफलता हासिल करेगी। अपने सांगठनिक अनुभव के लिए पहचाने जाने वाले नड्डा जी हमेशा से पार्टी के लिए मूल्यवान रहे हैं। उनके सफल कार्यकाल की कामना करता हूं।’’

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक नेता के तौर पर नड्डा के निरंतर के आगे बढ़ने कामना करते हुए कहा कि वह एक ‘प्रेरक’ कार्यकर्ता रहे हैं। पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि नड्डा के पास विशाल संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है और उम्मीद है कि पार्टी उनके नेतृत्व में और मजबूत होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1