जी हाँ यदि आपने अपने वाहनों पर फास्टैग नहीं लगवाया है तो आपकी परेशानी बढ़ने जा रही है । आज रात्रि 12 बजे के बाद मतलब 15 दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया जायेगा । FASTag के बिना यदि आप नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग लेन में प्रवेश कर लेते है तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है । यह जुर्माना टोल टैक्स का दोगुना दाम होगा । ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप गाड़ी पर फास्टैग लगवाकर इन सब परेशानियों से दूर रहें।
ऐसे काम करेगा FASTag
फास्टैग का स्टीकर गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होगा । इसके बाद यदि आप नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं तो रुकने की आवश्यकता नहीं होगी । टोल प्लाजा पर लगे कैमरे और सेंसर इसे स्कैन कर लेंगे और टोल टैक्स की धनराशि आपके अकाउंट से कट जाएगी ।
