Railway News

दशहरा-दीपावली-छठ पर आसानी से पहुचेंगे घर, रेलवे मंडल चलाएगा कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन,देखें लिस्ट और रूट

आगामी दुर्गापूजा के दौरान बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों को रेलवे को तरफ से बड़ी सौगात दी गई है. रेलवे के द्वारा इस दौरान कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों का परिचालन किउल-जसीडीह रेलखंड से होकर किया जाएगा. आसनसोल रेल मंडल के मुख्य संपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने बताया कि इस रूट से हावड़ा–रक्सौल, सियालदह–गोरखपुर, आसनसोल–गोरखपुर और आसनसोल–पटना के बीच कुल चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी बी. बाउरी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इन सभी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों का ठहराव दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर किया जाएगा.

पूजा स्पेशल ट्रेन का किया जाएगा परिचालन
विप्लव बाउरी ने बताया कि रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा–रक्सौल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन आगामी 27 सितंबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार रात 11:00 बजे हावड़ा से खुलेगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल–हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 16 नवंबर तक हर रविवार शाम 5:45 बजे रक्सौल से रवाना होकर अगले दिन रात 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन कुल आठ ट्रिप लगाएगी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा ट्रेन संख्या 03131 सियालदह–गोरखपुर पूजा स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 30 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार शाम 6:15 बजे सियालदह से खुलेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. जबकि ट्रेन संख्या 03132 गोरखपुर–सियालदह पूजा स्पेशल 01 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे गोरखपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन कुल 15 ट्रिप लगाएगी.
इन स्पेशल ट्रेनों का भी किया जाएगा परिचालन
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 03527 आसनसोल–गोरखपुर पूजा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 26 सितंबर से 07 नवंबर तक हर शुक्रवार दिन के 1:20 बजे आसनसोल से खुलेगी और अगले दिन सुबह 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03528 गोरखपुर–आसनसोल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 08 नवंबर तक हर शनिवार सुबह 6:30 बजे गोरखपुर से रवाना होकर उसी दिन रात 8:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह ट्रेन सात ट्रिप लगाएगी. उन्होंने बताया कि इन सबके अलावा रेलवे के द्वारा ट्रेन संख्या 03511 आसनसोल–पटना पूजा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 09 नवंबर तक हर रविवार दिन के 1:20 बजे आसनसोल से खुलेगी और उसी दिन रात 8:15 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि 03512 पटना–आसनसोल पूजा स्पेशल 19 अक्टूबर से 09 नवंबर तक हर रविवार रात 9:55 बजे पटना से खुलेगी और अगले दिन सुबह 4:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1