फोन की अगर स्टोरेज कम होने लगे तो आमतौर पर फोन हैंग या फिर स्लो होने लगता है. फोन स्टोरेज भर जाने से प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ने लगता है, जिसके चलते फोन अच्छे से काम नहीं कर पाता है. हमें लगता है कि फोन ठीक से नहीं चल रहा है तो मतलब अब फोन बदलने का समय आ गया है. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि फोन की स्टोरेज हमारी कुछ गलतियों से भी भरने लगती है, और हमें इसका पता ही नहीं लग पाता है. तो आइए जानते हैं कि फोन की स्टोरेज को कैसे बढ़ाया जा सकता है, जिससे कि आपको एकदम से नया मोबाइल न खरीदना पड़े.
वॉट्सऐप एक ऐसी ऐप है जो लगभग सभी के फोन में मौजूद होती है. इसपर दिनभर की बातचीत में हम फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और मैसेज शेयर करते हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे की वॉट्सऐप की इन मीडिया और चैट्स भी स्टोरेज कंज्यूम करती हैं. इसलिए जो काम की न हों, उन चैट्स को लगातार डिलीट करते रहना चाहिए.
फोन को खाली करने के लिए उन ऐप्स को डिलीट कर दें, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर आप नहीं कर रहे हैं या फिर काफी समय से न किया हो. साथ ही इन ऐप्स को अपडेट होने या बैकग्राउंड में चलने से भी रोक दें.
कई बार फोन में फोटोज़ और वीडियोज़ बहुत भर जाती है, और डिलीट करते हुए हमें लगता है कि वह सभी काम की हैं. तो ऐसे में कोशिश करें कि जरूरी फाइल, फोटो, वीडियो को SD कार्ड या पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर दें.
कई ऐप्स ऐसी होती हैं, जो टेम्प्रेरी फाइल जैसे सर्च हिस्ट्री, यूज़र सेटिंग या विजिट किए गए पेज को सेव कर देती है. इससे फोन की स्पेस भरती है. तो इस बात का ध्यान रखें और लगातार कैशे फाइल को फोन सेटिंग्स में जाकर डिलीट करते रहें.
ऐसा कई बार होता कि हम फोन में पसंदीदा फिल्में डाउनलोड कर लेते हैं, और फिर उन्हें डिलीट करना याद नहीं रहता है. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है. इसके लिए आप एक बार फोन का फाइल मैनेजर चेक कर लें और कोई फालतू डाउनलोड दिख जाए तो उसे डिलीट करके फोन में जगह बना लें.