कैंसर के मरीज लगातार भारत समेत दूसरे देशों में बढ़ते जा रहे हैं। मोटापा जहां इसकी एक बड़ी वजह बनकर सामने आया है वहीं ये सच भी सामने आया है पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। डॉक्टर्स के अनुसार पुरुषों में होने वाले स्तन कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुरुषों में स्तन कैंसर दुर्लभ कैंसर है, जो पुरुषों के स्तन टिश्यूज में होता है। हालांकि स्तन कैंसर से अधिकतर महिलाएं ही प्रभावित होती हैं, लेकिन यह कैंसर पुरुषों में भी होता है। युवकों या पुरुषों में स्तन टिश्यूज की सूजन को गायनेकोमेस्टिया कहा जाता है जो इस्ट्रोजेन और टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन के असंतुलन के कारण होती हैं।
गायनेकोमेस्टिया कैंसरस नहीं होतीं है, लेकिन इसके कारण पुरुषों में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है। स्तन कैंसर हार्मोनल असंतुलन का परिणाम होता है। गायनेकोमेस्टिया को आसानी से अतिरिक्त वसा को कम करके सर्जरी से ठीक किया जा सकता है और बढ़ी हुई वसा को लिपोसक्शन व सर्जरी से ठीक किया जा सकता है। पुरुषों में स्तन कैंसर को दूर करने के लिए की जाने वाली सर्जरी को लोकल या जनरल एनेस्थीसिया के अंतर्गत किया जा सकता है। निपल के निचले हिस्से में छोटा कट लगाया जाता है,जिसके माध्यम से लिपोसक्शन कैनुला भीतर डाला जाता है। सर्जरी में लगभग एक से दो घंटे लग सकते हैं।