विश्वभर में ब्रेन ट्यूमर के मरीज़ों की संख्या हर साल तेज़ी से बढ़ रही है। इसलिए लोगों को इस घातक बीमारी के बारे में जागरुक करने के लिए हर साल 8 जून को World Brain Tumor Day मनाया जाता है। ब्रेन ट्यूमर सामान्य कैंसर की तरह नहीं होता, ऐसे में इसके लक्षणों की जानकारी आम लोगों में होना बेहद ज़रूरी है। World Brain Tumor Day मनाने के पीछे की एक वजह इस गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को इसका सामना बेहतर और प्रभावी तरीके से करने का हौसला देना भी है।
क्या सभी ब्रेन ट्यूमर एक जैसे होते हैं?
सभी ब्रेन ट्यूमर एक जैसे नहीं होते। मस्तिष्क में किसी भी चीज़ में वृद्धि होना बहुत ख़तरनाक माना जाता है और यह बात ब्रेन ट्यूमर के मामले में भी लागू होती है। ब्रेन ट्यूमर कई प्रकार के होते हैं, हालांकि इसे कैंसर के आधार पर मुख्य रूप से दो वर्गों- कैंसरजन्य और कैंसर रहित ट्यूमर में बांटा जा सकता है। बीस से चालीस साल के लोगों को ज़्यादातर कैंसर रहित और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को ज़्यादातर कैंसर वाले ट्यूमर होने की संभावना रहती है। कैंसर रहित ट्यूमर, कैंसर वाले ट्यूमर की तुलना में धीमी गति से बढ़ता है।

क्या मस्तिष्क में गांठ ब्रेन ट्यूमर या कैंसर होने के संकेत हैं?
नहीं, ट्यूमर को आमतौर पर कैंसर से जोड़कर देखा जाता है, हालांकि हर ट्यूमर कैंसर के लिए जिम्मेदार नहीं होता, फिर भी यह बहुत घातक होता है। ब्रेन ट्यूमर बहुत ही खतरनाक बीमारी है, यह सिर्फ मस्तिष्क को ही प्रभावित नहीं करती, बल्कि इसका असर पूरे शरीर पर होता है, क्योंकि मस्तिष्क ही पूरे शरीर को संचालित करता है।
क्या सभी ब्रेन ट्यूमर में ब्रेन सर्जरी की ज़रूरत होती है?
ब्रेन ट्यूमर के लिए सर्जरी ज़रूरी होती है। ट्यूमर आखिरी स्टेज में न हो तो सर्जरी की आधुनिक विधियों ने इसके इलाज को काफी आसान बना दिया है। माइक्रोसर्जरी, इमेज गाइडेड सर्जरी, एंडोस्कोपिक सर्जरी, इंटराऑपरेटिव मॉनिटरिंग आदि उपाय आज़माए जाते हैं। हालांकि सर्जरी को पूरी तरह सुरक्षित नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं।
Brain Tumor के लक्षण सीधे संबंधित होते हैं जहां दिमाग के अंदर ट्यूमर होता है। ट्यूमर का आकार बढ़ने के परिणास्वरूप मस्तिष्क पर बहुत दबाव पड़ता है। इसी वजह से सिरदर्द, उल्टी आना, जी मचलना, दृष्टि संबंधी समस्याएं या चलने में समस्या, बोलते समय समस्या होना जैसे लक्षण हो सकते हैं। कभी-कभी ट्यूमर की वजह से सिर में पानी इकट्ठा होने लगता है जिसको चिकित्सकीय भाषा में हाइड्रोसिफेलस कहते हैं। यह स्थिति मरीज़ के लिए ख़तरनाक हो सकती है। पहले Brain Tumor का इलाज करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इस में पाए जाने वाले लक्षण किसी अन्य समस्या के भी संकेत हो सकते थे। बोलते समय अटकना- दवाइयों, नशीले पदार्थों या शराब का सेवन करने के कारण भी हो सकता है। जब यह लक्षण तीव्रता के साथ उत्पन्न होने लगते हैं तो यह ब्रेन ट्यूमर का कारण हो सकते हैं। Brain Tumor के अन्य लक्षण:
- सिरदर्द
- मानसिक व व्यक्तित्व बदलाव
- मास इफेक्ट
- फोकल लक्षण।

क्या मोबाइल फोन के साथ सोने से ब्रेन ट्यूमर का ख़तरा हो सकता है?
रिपोर्ट के मुताबिक 10 साल से भी ज्यादा समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से Brain Tumor का ख़तरा 33 प्रतिशत बढ़ जाता है।

