झारखंड के बोकारो शहर में बीते गुरुवार को एक महिला ने अपने पति के अंतिम संस्कार से पहले मतदान कर सभी के लिए एक मिसाल कायम कर दी है । गुरुवार को प्रदेश में विधानसभा के तीसरे चरण के चुनावों के लिए मतदान हुआ था। सोशल मीडिया पर लोग इस महिला की काफी तारीफ कर रहे हैं।
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान रेणू देवी नामक महिला अपने पति का शव घर पर छोड़कर बेमरो प्रखंड की कारो बस्ती के मतदान केंद्र संख्या 87 पर मतदान करने पहुंची थी। इसके बाद उन्होंने घर लौटकर अपने पति के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान भेजा।
रेणू ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि मेरे 63 वर्षीय पति ने मुझे किसी भी काम से पहले मतदान करने की सीख दी थी, क्योंकि हमें अपना प्रतिनिधि चुनना होता है। उन्होंने बताया कि ठंड लगने से बुधवार रात उनके पति की मौत हो गई थी।