Corona latest news

भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन

मध्य प्रदेश में Corona संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 21 मार्च यानि रविवार को राजधानी भोपाल सहित इंदौर और जबलपुर में Lockdown रहेगा। इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। Corona के हालात की समीक्षा के लिए भोपाल में CM शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में हुई आपात बैठक में ये फैसला लिया गया।

सीएम ने ली आपात बैठक
कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने एक और अहम फैसला किया है। भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू के बाद अब प्रदेश के 3 बड़े शहरों इंदौर भोपाल और जबलपुर में रविवार 21 मार्च को पूरी तरह Lockdown रहेगा। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल से लौटने के बाद मंत्रालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक ली। इसमें 1 दिन के Lockdown पर सहमति बनी। इसके साथ ही इन तीनों शहरों में 31 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

अत्यावश्यक सेवाएं चालू रहेंगी
हालांकि Lockdown के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में Corona के प्रकरण बढ़ रहे हैं। फिर से गंभीर स्थिति न हो, इससे बचने के लिए मेरा प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि सभी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंस रखें। कहीं भीड़ न करें और कोरोना संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें। CM ने कहा जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं वे न केवल अपनी, अपनों की बल्कि समाज में सभी की जिंदगी खतरे में डाल रहे हैं।

सामाजिक समारोह की अनुमति लेनी होगी
बैठक में ये भी तय किया गया है कि इंदौर भोपाल और जबलपुर में रविवार को Lockdown के दौरान सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। भोपाल इंदौर औऱ जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज भी बंद रहेंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में बीते दिन 21 हज़ार Corona टेस्ट किए गए। प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत आई है।

मरीज़ों की स्थिति
एमपी में फिर Corona का कहर बढ़ गया है। यहां बीते 24 घंटे में 1140 नये मरीज़ मिले हैं। इंदौर में 309,भोपाल में 272, जबलपुर में 116 और ग्वालियर में 39 नए Corona पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में Corona से 7 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि इसी अवधि में Corona के 556 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए। मध्य प्रदेश में फिलहाल Corona के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 6609 है.इन्हें मिलाकर प्रदेश में पिछले एक साल में Corona से अब तक 273097 लोगों को Corona हो चुका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1