प्राइमरी स्कूलों में निशुल्क किताब, स्कूल बैग और यूनिफॉर्म वितरण में किरकिरी झेल चुका विभाग अब पहले से तैयारी कर रहा है। बेसिक शिक्षा परिषद ने इस बार शैक्षिक सत्र 2020 व 2021 अप्रैल में किताब और यूनिफॉर्म का वितरण कर देगा।
बेसिक शिक्षा निदेशालय ने अगले शैक्षिक सत्र में एक करोड़ 60 लाख विद्यार्थियों निशुल्क किताब वितरण के लिए निविदा आमंत्रित की है। दिसंबर के पहले हफ्ते में ही निविदा खोली जाएगी। महीने के अंत तक कार्यादेश जारी करने की तैयारी है।
इतना ही नहीं इसके साथ ही विभाग ने प्रस्ताव भेजकर स्कूल यूनिफॉर्म के लिए लगभग 900 करोड़, जूते-मोजे के लिए 250 करोड़ और बैग के लिए 200 करोड़ की मंजूरी शासन से मांगी है। ऐसे में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र ने शैक्षिक सत्र के लिए जुलाई-अगस्त में ही स्वेटर विरतण की भी योजना बनाई है। उन्होंने अधिकारियों को इसके निर्देश भी दिए हैं।