मॉनसून में नहीं होगी हेयर फॉल की समस्या

मॉनसून में बालों का टूटना और झड़ना एक आम समस्या है। कई बार खराब खानपान की आदतों के कारण भी बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ऐसी स्थिति में बालों की सही देखभाल की जरूरत पड़ती है। बालों की सफाई के लिए सही Shampoo का इस्तेमाल करना भी बेहद जरूरी है। दरअसल, बालों के लिए सही Shampoo चुनना हमेशा से ही एक मुश्किल काम रहा है।

अक्सर शैंपू बालों पर सही तरीके से काम नहीं करते हैं और बाल अधिक टूटने लगते हैं। घर में बनाया गया Baking Soda Shampoo बालों की जड़ से गंदगी दूर करता है और इन्हें मजबूत बनाता है। बेकिंग सोडा शैंपू मॉनसून के सीजन में बालों का झड़ना भी रोकता है। तो आइए जानते हैं कैसे घर पर बनाएं Baking Soda Shampoo और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

शैंपू बनाने के लिए सामग्री
घर पर Baking Soda Shampoo बनाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर, पानी और बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ती है।

शैंपू बनाने का तरीका

एक कटोरी में आधा कप बेकिंग सोडा लें। फिर इसमें सोडे से 3 गुना अधिक पानी डालें। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें। एक अलग कटोरी में आधा कप एप्पल साइडर विनेगर और इससे 4 गुना अधिक पानी मिलाएं। फिर इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालकर इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।


कैसे करें इस्तेमाल
Baking Soda Shampoo का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों को पानी से गीला कर लें। इसके बाद बालों पर स्प्रे बोतल से शैंपू छिड़कें। दोनों हाथों से अच्छी तरह बालों और स्काल्प की मालिश करें। लगभग 10 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद एप्पल साइडर विनेगर और लैवेंडर ऑयल के मिश्रण को बालों में कंडीशनर के रूप में लगाएं। पांच मिनट बाद गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

शैंपू के फायदे
ऑयली हेयर और ऑयली स्काल्प की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए Baking Soda Shampoo बहुत फायदेमंद है। यह बालों से ऑयल को पूरी तरह अवशोषित कर लेता है। Baking Soda में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। यह इंफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या दूर करने में मदद करता है। वहीं Baking Soda बालों से पसीने की बदबू भी दूर करने में मदद करता है। इस तरह टूटते और झड़ते बालों के लिए Baking Soda Shampoo बेहद फायदेमंद है। यह घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और इससे बालों से जुड़ी सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1