देशभर में फैले Corona संक्रमण के चलते अब राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर भी रोक लगती दिख रही है। पहले मंदिर निर्माण के लिए 30 अप्रैल को भूमि पूजन की योजना बनाई गई थी। इसके लिए रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने देश के चुनिंदा संतों और संगठन के पदाधिकारियों से इस संबंध में सलाह ली थी और इसके बाद ये निर्णय किया गया था। लेकिन अब सभी का मानना है कि देश में Corona आपदा के चलते परिस्थितियां ठीक नहीं हैं, ऐसे में मंदिर निर्माण का उत्सव मनाना ठीक नहीं होगा इस बात की जानकारी खुद राय ने दी।
Trust द्वारा निर्णय लिया गया है कि देश की परिस्थितियां सामान्य होने तक मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन नहीं किया जाएगा। Corona की आपदा आने से पहले रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को परिसर में नियत स्थल पर प्रतिष्ठित करवाने के बाद मंदिर के निर्माण का काम शुरू करवाने की योजना बनाई गई थी। इस पूरी योजना के तहत चैत्र नवरात्र के पहले दिन रामलला को नए भवन में प्रतिष्ठित करवाने और बैसाख नवरात्र की सप्तमी पर 30 अप्रैल को भूमि पूजन के साथ ही निर्माण शुरू करने का निर्णय लिया गया था।

