Bihar Politics: जमुई के MP Chirag Paswan ने अपने चाचा और Union Minister Pashupati Paras को धमकी देने के मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि एफआइआर हुई है तो सरकार गंंभीरता से मामले की जांच कराए। सच्चाई है तो सबूत सामने आना चाहिए। मुझ पर लगे आरोप की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि CM Nitish Kumar उनके साथ है। चिराग ने इस दौरान CM Nitish Kumar पर पार्टी और परिवार तोड़ने का आरोप भी लगाया।
Chirag Paswan ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में लोजपा का नाम नहीं होना आपत्तिजनक है। लोजपा के सदस्य को भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए था। चिराग ने कहा कि उन्होंने इस बाबत CM को पत्र भी लिखा था। जबकि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी है। पिछले विधानसभा चुनाव 25 लाख लोगों ने हमे वोट दिया है। मुख्यमंत्री को यह बात समझनी चाहिए। अपने चाचा के इस बयान पर कि सूरज पश्चिम से उगेगा तब भी चिराग से मेल नहीं हो सकता। जमुई के सांसद ने कहा कि वे माने न मानें मैं उनका भतीजा रहूंगा ही। आज भी उन्हें अपना चाचा मानता हूं। उनमें अपने पिता की छवि देखी। हमेशा वे मेरे लिए उस भूमिका में रहेंगे।
विदित हो कि लोजपा में बगावत के बाद से Chirag Paswanअकेले रह गए हैं। उनके चाचा पशुपति पारस, भाई प्रिंसराज और अन्य सांसद उनका साथ छोड़ चुके हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार में आपत्ति के बावजूद उनके चाचा पारस को केंद्र में मंत्री बनाया गया। वे राज्य के अलग-अलग जिलों में आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इधर पारस एवं लोजपा के एक नेता ने धमकी दिए जाने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पटना के शास्त्रीनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में चिराग पासवान को आरोपित किया गया है।