बिना किसी तामझाम, हो हल्ला, कार्यकर्ताओं की भीड़ या सुरक्षा घेरे के धनबाद रेलवे स्टेशन पर अपने कुछ सगे सम्बन्धियों के साथ हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस से यशोदा बेन सुबह धनबाद स्टेशन पहुंची । देश के प्रधानमंत्री की पत्नी यशोदा बेन एकदम सादगी के साथ धनबाद पहुंची ।
धनबाद में आयोजित वैश्य सभा के महा सम्मेलन में शिरकत करने यशोदा बेन धनबाद पहुंची हैं। एक साधारण यात्री की तरह यशोदा बेन अपने सगे सम्बन्धियों के साथ ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकने से पहले ही बोगी के दरवाजे पर खड़ी थीं। ट्रेन के रुकते ही उन्हें रिसीव करने आए लोगों ने उनका वहां स्वागत किया। सादगी का आलम यह था कि सुरक्षा के नाम पर रेल और झारखण्ड पुलिस के कुछ अधिकारी प्लेटफार्म पर उपस्थित थे। पब्लिक की कोई भीड़ ही नहीं थी। धनबाद स्टेशन पर वैसा कोई भी नजारा देखने को नहीं मिला जिससे प्रतीत हो कि कोई VIP भी धनबाद आया है।
ट्रेन से उतरकर यशोदा बेन सीधे सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान कर गयीं। जिला प्रशासन की ओर से पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था)अमित कुमार यशोदा बेन की अगुवाई कर रहे थे। जिला प्रशासन ने यशोदा बेन को स्कॉट करते हुए सर्किट हाउस पहुंचाया। जानकारी के अनुसार यशोदा बेन धनबाद में आयोजित वैश्य महासभा के सम्मेलन में भाग लेंगी। वह शक्ति मंदिर,राजेंद्र सरोवर(बेकार बांध) भी जाएंगी।
