Virat Kohli Anushka Sharma Restaurant Controversy: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंदन में लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं. कपल अपनी निजता पसंद करता है, इसके बावजूद अपने दोस्तों के टच में रहता है. विराट-अनुष्का भले ही भारत में मिलने वाले सेलिब्रिटी स्टेटस और वीआईपी ट्रीटमेंट से परेशान होकर विदेश गए हैं, लेकिन यही ‘आजाद गुमनामी’ एक बार उन्हें भारी भी पड़ चुकी है.
हाल ही में एक बातचीत में भारतीय महिला क्रिकेट स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार इस जोड़े से लगभग चार घंटे तक बात की थी, जिसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड के एक कैफे से बाहर जाने को कहा गया था.
मैशेबल इंडिया से बात करते हुए जेमिमा ने बताया कि वह और उनकी टीम की साथी स्मृति मंधाना विराट से मिलकर उनकी बल्लेबाजी पर सलाह लेना चाहती थीं. पहले उन्होंने उनसे क्रिकेट के बारे में बात की और बाद में उन्हें उस होटल के एक कैफे में बुलाया, जहां पुरुष और महिला दोनों टीमें ठहरी हुई थीं. उनकी बातचीत इतनी लंबी चली कि कैफे वालों ने सीट खाली करके बाहर जाने को कह दिया था.
माता-पिता बनने के बाद विराट और अनुष्का लंदन चले गए. यह कपल पपराजी और लाइमलाइट से दूर एक शांत जीवन जीना चाहता था, इसलिए उन्होंने वहीं बसने का फैसला किया. अनुष्का ने दूसरे बच्चे अकाया को लंदन में ही जन्म दिया. परिवार को अक्सर अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ शहर की गलियों में आजादी से घूमते देखा जा सकता है.