बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर BJP और शिवसेना के बीच टकराव देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर राज ठाकरे की पार्टी MNS भी सरकार की मुश्किलें बढ़ा रही है।
हालांकि शिवसेना BJP और राज ठाकरे को उसी की भाषा में जवाब दे रही है। अब खबर आ रही है कि आने वाले समय में BJP और राज ठाकरे की पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है।
कहा तो ये जा रहा है कि दोनों पार्टी के बीच गठबंधन BMC चुनाव से पहले ही हो सकता है। RSS ने इसको लेकर अपनी हामी भर दी है। सूत्र बता रहे हैं कि इस गठबंधन को लेकर नागपुर में अहम बैठक हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत, देवेंद्र फडणवीस, BJP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी शिव प्रकाश की मौजूदगी इसको लेकर तय हुआ है।

