Sant Premanand Ji Maharaj News

संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की किसने दी धमकी? हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी गई है. युवक ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर उन्हें धमकी दी, ये पोस्ट सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है. आरोपी ने कहा कि ‘अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता.’

दरअसल संत प्रेमानंद महाराज हाल ही महिलाओं को लेकर दिए एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादित आचरण और नैतिक जीवन जीने की सलाह दी. वहीं उन्होंने समाज में बढ़ते गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड वाले कल्चर पर भी सवाल उठाते हुए इसे समाज के लिए हानिकारक बताया, जिसके बाद उनके बयान पर विवाद हो गया है.

फेसबुक पर दी जान से मारने की धमकी
प्रेमानंद जी महाराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है जिसके बाद इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है. इसी वीडियो को लेकर आरोपी युवक ने संत को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी युवक ने कहा कि “प्रेमानंद महाराज ने जो बात कही है पूरे समाज की बात है, वह अगर मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता.”

धमकी पर साधु-संतों ने जताया आक्रोश
प्रेमानंद महाराज को धमकी की बात संज्ञान में आने के बाद हिंदूवादी संगठनों और साधु संतों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है. श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठा कर देखेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

दिनेश फलारी बाबा ने कहा कि किसी भी अपराधी की गोली को अपनी छाती पर खाने के लिए हम तैयार हैं. उन्होंने मांग की सरकार को ऐसे व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. वहीं महंत रामदास जी ने कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा बहुत जरूरी है जो भी प्रेमानंद बाबा के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करेगा उसको साधु समाज नहीं छोड़ेगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1